
डॉ. कोरे ने राज्यपाल को लिखा पत्र -उड़ानों को फिर से शुरू करने की मांग
उड़ानों को फिर से शुरू करने की मांग
बेलगावी. केएलई संस्था के कार्याध्यक्ष डॉ. प्रभाकर कोरे ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को पत्र लिख कर कहा है कि बेलगावी से दिल्ली, मुंबई, पुणे आदि के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइंस के लाभ में चलने के बावजूद उड़ानें बंद करना उचित नहीं है। यात्रियों को हो रही समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पहले की सभी उड़ानों को फिर से शुरू करने की कार्रवाई करनी चाहिए।
पत्र में अवगत कराया गया है कि बेलगावी को राज्य की दूसरी राजधानी माना जाता है। हर साल शीतकालीन सत्र भी आयोजित किया जाता है। अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान, उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में कदम आगा बढ़ाया है। यहां तीन प्रमुख विश्वविद्यालय हैं, जिनमें विश्वेश्वरय्या तकनीकी विश्वविद्यालय, रानी चन्नम्मा विश्वविद्यालय और केएलई विश्वविद्यालय शामिल हैं। शहर एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। विदेशी पर्यटकों के आगमन और प्रस्थान में भी वृद्धि हुई है। शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी उद्देश्यों के लिए बड़ी संख्या में यात्री आते हैं परन्तु उड़ानें बंद होने से उन सभी को नुकसान हुआ है।
बेलगावी हवाई अड्डा राज्य का तीसरा सबसे पुराना और सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। उडोन योजना में शामिल होने के दिनों से प्रतिदिन 13 रूटों पर उड़ानें होती थीं। न्यूनतम 32 से अधिकतम 40 विमान उड़ान भर रहे थे। स्पाइसजेट, एलायंस एयर, ट्रूजेट, इंडिगो और स्टार एयर की उड़ानें उड़ान भर रही थीं परन्तु उडोन योजना के बंद होते ही ज्यादातर एयरलाइंस ने उड़ानें बंद कर दी हैं। वर्तमान में केवल इंडिगो और स्टार एयर ही सेवा प्रदान कर रहे हैं। बेंगलूरु और दूसरे शहरों को मिलाकर 14 से 16 फ्लाइट ही उड़ान भर रही हैं।
डॉ. प्रभाकर कोरे ने पत्र में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के ध्यान में लाकर बेलगावी के लिए उड़ान कनेक्शन फिर से शुरू करने का राज्यपाल से अनुरोध किया है।
Published on:
08 Mar 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
