25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

राजस्थान पत्रिका एवं आर्यन्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विजेताओं को पुरस्कार वितरण 13 को

less than 1 minute read
Google source verification
essay writing competition

essay writing competition

हुब्बल्ली. निबंध लेखन तार्किक विश्लेषण कर तथ्यों को प्रस्तुत करने का एक सशक्त साधन है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं विषय का पूरा विवेचन कर अपने विचारो से मंथन करते हंै। निबंध एक साहित्यिक क्रिया है। किसी भी साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित विधा निबंध ही है। किसी विषय और सिद्धांतों की तार्किक व्याख्या करना निबंध कहलाता है। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने एवं लेखन क्षमता विकसित करने के लिए राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली एवं आर्यन्स पब्लिक स्कूल हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को यहां गोकुल रोड गिरि नगर स्थित आर्यन्स पब्लिक स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए तीन वर्गों में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में आठवीं के छात्रों के लिए हिंदी दिवस का महत्व, सातवीं कक्षा के लिए रक्षाबंधन पर्व तथा छठी कक्षा के लिए मेरा विद्यालय विषय रखा गया था। हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 13 सितम्बर को आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी उसी दिन दिए जाएंगे।
विद्यार्थियों को मंच
आर्यन्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रमेश बाफना मोकलसर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे छिपी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आ सकेंगी। हिंदी को बढ़ावा देने को लेकर स्कूल की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
दी नियमों की जानकारी
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिरीशा एलिजाबेथ ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। प्रारम्भ में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया। स्कूल की हिंदी शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।