21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्यन्स पब्लिक स्कूल के ग्रन्थ दवे, पलक जैन, जय और मनस्वी का बेहतरीन प्रदर्शन

अंतरविद्यालय कराटे और एथलेटिक्स प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification
कर्नाटक जैन एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश बाफना के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी।

कर्नाटक जैन एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश बाफना के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी।

हुब्बल्ली की आर्यन्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरविद्यालय कराटे और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
कर्नाटक जैन एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से संचालित आर्यन्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वेदा इंटरनेशनल स्कूल हुब्बल्ली में आयोजित कराटे और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया। आर्यन्स पब्लिक स्कूल के छात्र ग्रंथ दवे ने कुमिटे (30 किग्रा से कम) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पलक जैन ने कुमिटे (60 किग्रा से कम) में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं स्कूल के जय ने कुमिटे (40 किग्रा से कम) में तीसरा स्थान और मनस्वी ने अंडर-14 एथलेटिक्स (शॉटपुट) में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन सदस्यों और प्रधानाध्यापिका ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

रचनात्मक गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान
कर्नाटक जैन एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश बाफना मोकलसर ने बताया कि स्कूल में अध्ययन के साथ ही विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों पर भी छात्रों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। खेल की विभिन्न गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है। खेलों में विद्यार्थियों को मंच प्रदान किया जा रहा है। यही वजह है कि स्कूल के छात्र खेल गतिविधियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के साथ ही उन्हें हर क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे छिपी प्रतिभाएं उभरकर बाहर आ रही है।