14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलबुर्गी सीयूके परिसर में लगी आग

शहर के बाहरी इलाके के कडगंची में कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में भीषण आग लगी है। परिसर में पेड़-पौधे नष्ट हो गए है और पशु-पक्षी जल गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कलबुर्गी सीयूके परिसर में लगी आग

कलबुर्गी सीयूके परिसर में लगी आग


कलबुर्गी. शहर के बाहरी इलाके के कडगंची में कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में भीषण आग लगी है। परिसर में पेड़-पौधे नष्ट हो गए है और पशु-पक्षी जल गए हैं।

विश्वविद्यालय परिसर के झील के पास एसटीपी, पीबीसी आवास और सूखी घास में कुछ बदमाशों ने सोमवार को आग लगा दी है।

सीयूके बसवा पीठ के समन्वयक डॉ. गणपति बी सिन्नुर ने कहा कि जानबूझकर और व्यवस्थित तौर पर आग लगाई जा रही है। पिछले तीन दिनों से इस तरह की हरकत चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस साल जेसीबी, मजदूरों से पराली काटी जा रही है परन्तु कुछ बदमाश तीन दिन से आग लगा रहे हैं और पानी का टैंकर मंगवाकर आग बुझाई जा रही है। सोमवार को एक साथ तीन जगहों पर आग लगाने से आग की लपटें 4-5 फीट तक उठने लगी। इससे सोलर प्लांट, कम्पाउंड, एसटीपी, पीबीसी आवास, झील के पास लगे पेड़ जल गए। पशु-पक्षियों के जलने की संभावना है। इसे तुरंत पुलिस और वन विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाड़े में उगी घास के बीच कैटरपिलर, मेंढक, सांप, बंदर, टिड्डी, तितलियां, चींटियां और दीमक ने जमीन में घोंसले बना लिए हैं। वे सभी आग की चपेट में आ गए हैं। परिसर में अक्सर आग लगती है, जिसका धुआं आसपास के रिहायशी इलाकों में फैल रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन आग पर काबू पाने के लिए कदम नहीं उठा रहा है।