19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र कवि कुवेम्पु की धरती पर हजारों करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। कई दिनों से शिवमोग्गा एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी, यह अब पूरी हो गई है। मलेनाडु में बना यह एयरपोर्ट खूबसूरत है।

3 min read
Google source verification
,,

बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक,बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक,बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक

शिवमोग्गा में हवाई अड्डे का उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा..
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम येडियूरप्पा ने किया स्वागत
शिवमोग्गा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र कवि कुवेम्पु की धरती पर हजारों करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। कई दिनों से शिवमोग्गा एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी, यह अब पूरी हो गई है। मलेनाडु में बना यह एयरपोर्ट खूबसूरत है।

शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है, यह एक उडान अभियान है। हमने रेलवे और सड़क कार्यों के लिए शिलान्यास किया है। इससे शिवमोग्गा के पड़ोसी जिलों के लोगों को सुविधा हुई है। डबल इंजन की सरकार के कारण कर्नाटक के विकास की गति बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि शिवमोग्गा को कृषि केंद्र बनाने का उद्देश्य है, जिसके लिए आसान कनेक्टिविटी की आवश्यकता थी। इसके चलते डबल इंजन सरकार ने एयरपोर्ट शुरू किया है। आगामी दिनों में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक शिवमोग्गा आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 27 फरवरी विशेष है, यह बीएस येडियूरप्पा का जन्मदिन है। उनका स्वास्थ व दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं। येडियूरप्पा ने गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत की है और वे हर व्यक्ति के लिए एक आदर्श हैं। उनका भाषण और जीवन प्रेरणा है।

मोबाइल का फ्लैश लाइट ऑन कर येडियूरप्पा का सम्मान

मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा को 80 वें जन्मदिन पर बधाई दी और सम्मानित किया। उन्होंने अनूठे अंदाज में उपस्थित जन समूह से येडियूरप्पा को सम्मानित करवाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन एक और वजह से बहुत विशेष है। राज्य के लोकप्रिय जन नेता बीएस येडियूरप्पा का जन्मदिन है। वे उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है। पिछले हफ्ते उन्होंने विधानसभा में जो भाषण दिया है, वो सार्वजनिक जीवन जीने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा है। सफलता की ऊंचाई पर पहुंचकर भी व्यवहार में विनम्रता बनी रही। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनके पास मोबाइल फोन है, तो उसे निकाल कर उसकी फ्लैश लाइट ऑन करें और येडियूरप्पा का सम्मान करें। उपस्थित जनसमुदाय ने फ्लैश लाइट ऑन कर येडियूरप्पा को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुवेंपु की नगरी शिवमोग्गा में निर्मित नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि 27 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा का जन्मदिन भी है।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह 11.40 बजे विशेष विमान से शिवमोग्गा हवाईअड्डे पर उतरे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने टर्मिनल का निरीक्षण किया।

चंदन की लकड़ी से बना है एयरपोर्ट का मॉडल

हवाईअड्डे के उद्घाटन के लिए शिवमोग्गा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को चंदन के तोहफे भेंट किए गए। कलाकारों की ओर से चंदन की लकड़ी से एयरपोर्ट टर्मिनल का मॉडल तैयार कर पीएम मोदी को एक ऐसा अभिनव तोहफा मिला जो पहले किसी को नहीं मिला। शिवमोग्गा हवाई अड्डे के मॉडल की प्रतिकृति चंदन की लकड़ी में बनाई गई है, स्मारिका का निचला भाग सागवान और सीसम की लकड़ी से बना है। सागर के कलाकारों ने इस विशेष कलाकृति का निर्माण किया है। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद शिवमोग्गा के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को खास तोहफा दिया गया।

प्रधानमंत्री को कागज से बनी पगड़ी भेंट

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को चंदन के स्मृति चिन्ह के साथ सुपारी के कागज से बनी पगड़ी और सुपारी से बने हार से सम्मानित किया गया। सुपारी मलेनाडु की पहचान होने के कारण प्रधानमंत्री को सुपारी के कागज से बनी पगड़ी और सुपारी का हार पहनाकर सम्मानित किया गया।