16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन आज

गोवा को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन आज

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Jun 02, 2023

गोवा को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन आज

गोवा को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन आज

गोवा-पणजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मडग़ांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाने के समारोह में शामिल होंगे।
अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-गोवा मार्ग में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र के लोगों को गति और आराम से यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। यह ट्रेन देश में चलने वाली 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोडऩे वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह लगभग साढ़े सात घंटे में यात्रा को कवर करेगी। यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करेगी।
विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेशी निर्मित ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देगी। भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की।
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति तक चल सकती है।
15 अगस्त 2021 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेंगी।
केंद्रीय बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि अगले तीन वर्षों के दौरान चार सौ नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा।
...............................................