18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा में दिसंबर में होगा लोकप्रिय सनबर्न महोत्सव

गोवा में दिसंबर में होगा लोकप्रिय सनबर्न महोत्सव

2 min read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 03, 2020

गोवा में दिसंबर में होगा लोकप्रिय सनबर्न महोत्सव

गोवा में दिसंबर में होगा लोकप्रिय सनबर्न महोत्सव

गोवा में दिसंबर में होगा लोकप्रिय सनबर्न महोत्सव
पणजी
लोकप्रिय संगीत समारोह सनबर्न सीमित क्षमता और कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों के साथ फिर से इस साल गोवा लौट रहा है। देश में महोत्सव (फेस्ट) का 14वां संस्करण सोमवार को आधिकारिक रूप से घोषित किया गया। तीन दिवसीय महोत्सव 27 दिसंबर से वागाटोर में आयोजित किया जाएगा।
सभी पर्यटकों एवं मेहमानों को उत्सव स्थल में प्रवेश पाने के लिए स्कैनिंग से गुजरना होगा और उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी रखना होगा।
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लोगों की सीमित संख्या और उनके बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए वागाटोर में समारोह के आयोजक पूरे आयोजन स्थल पर उचित इंतजाम सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक सहभागी का मुख्य मंच के सामने अपना एक निर्दिष्ट स्थान होगा। आयोजन स्थल पर नए प्रवेश और निकास प्रोटोकॉल निर्धारित किए जाएंगे।
सनबर्न महोत्सव में आए सभी लोगों के लिए पूरे फेस्ट के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जहां फेस्ट आयोजित होगा, उस मैदान में मेहमानों के लिए नियमित थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश और सैनिटाइजर भी उपलब्ध होंगे। संगीत समारोह को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।
सनबर्न के निर्माता परसेप्ट लाइव के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) करण सिंह ने कहा कि जीवन पर विराम ही लगा दिया गया है। भारत में, हमने मार्च 2020 से कड़े उपायों को देखा है। अनलॉक प्रक्रियाओं की शुरूआत और विशेष रूप से अनलॉक-5 में ग्राउंडिंग इवेंट्स को अनलॉक करने के साथ, हमें लगा कि यह जीवन को फिर से शुरू करने का समय है। यह लीव अगेन (फिर से जीवन जीना) का समय है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फिर से जीने, प्यार करने और डांस करने का समय है। सनबर्न गोवा 2020 एक सीमित क्षमता के साथ सुपर बेस्ट इवेंट होगा, जो वैश्विक तौर पर लागू सर्वोत्तम दिशानिर्देशों का पालन करेगा।
कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में तमाम फेस्टिवल और इवेंट इस साल या तो कैंसिल कर दिए गए हैं या फिर वर्चुअली मनाए जा रहे हैं। पब्लिक सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस साल जो भी फंक्शन ऑर्गेनाइज भी किये जा रहे हैं वहां स्ट्रिक्ट रूल फॉलो करना जरूरी है। इन हालात में गोवा के उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने म्यूजिक फेस्टिवल को लेकर ऐसा फैसला लिया है जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सनबर्न महोत्सव-2020 मनाया जाएगा। सनबर्न महोत्सव 27-29 दिसंबर तक गोवा में शुरू होगा। कोरोना महामारी के बीच उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर का यह फैसला लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसके खिलाफ अपनी राय दे रहे हैं।