हुबली

हमारी निंदा करने वालों का भगवान भला करे

हमारी निंदा करने वालों का भगवान भला करे-मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहाकोप्पल

less than 1 minute read
Feb 26, 2020
हमारी निंदा करने वालों का भगवान भला करे

कोप्पल
मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि हमें बुढ़ा कहकर आला कमान से शिकायत करने के जरिए हमारी निंदा करने वालों का भगवान भला करे।
कोप्पल जिले के कुकनूर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री येडियूरप्पा ने कहा कि 5 मार्च को बजट पेश करने की सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार का बजट सत्र ऐतिहासिक होगा। बजट सत्र में इस बार सभी विधायक संविधान के बारे में बात करेंगे। संविधान की कन्नड़ प्रति छपवाकर सभी को दिया जाएगा। पढ़कर आकर इस बारे में बात करने का मौका दिया जाएगा। 3 तथा 4 मार्च को सभी विधायक इस बारे में बात करेंगे। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
मुख्यमंत्री येडियूरप्पा ने कहा कि तुंगभद्रा जलाशय में मलबा जमा होने के चलते नवली जलाशय निर्माण के बारे में चर्चा की जा रही है। तुंगभद्रा जलाशय में 30 टीएमसी मलबा संग्रह हुआ है। जलाशय में पानी की क्षमता कम हुई है। इसके चलते विक्लप के तौर पर नवली जलाशय पर विचार किया जा रहा है। इसे कैसे लागू करना है इस बारे में विचार किया जा रहा है। इसके लिए करीब छह हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। तुंगभद्रा जलाशय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना राज्यों से संबंधित मुद्दा है। तीनों राज्यों के साथ बातचीत कर चर्चा करने के बाद नवली जलाशय के बारे में समाधान तलाशा जाएगा।
अन्नभाग्य चावल में विष का पता लगने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री येडियूरप्पा ने कहा कि खाद्य मंत्री ने गोदाम का दौरा किया है। इस बारे में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। समस्या नजर आने पर खाद्य वितरित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

Published on:
26 Feb 2020 08:47 pm

अगली खबर