
भगवान महावीर जन्म कल्याणक का भव्य आयोजन
सिंधनूर (रायचूर).
भगवान महावीर जन्म कल्याणक का भव्य आयोजन ज्येष्ठ पुष्कर दरबार में बड़े ही उल्लास, हर्ष और आनंद के साथ संपन्न हुआ। नरेश दर्शन बहू मंडल की ओर से नाटिका के रूप में भव्य प्रस्तुति मंगलाचरण से प्रारंभ हुई। त्रिशला माता को दिखे चौदह स्वपन, राज ज्योतिषी की ओर से उसका स्वपन फल, दासी की ओर से राजा सिद्वार्थ को खुशखबरी, राजा सिद्धार्थ की ओर से सभी दासियों को पारितोषिक आदि सजीव चित्रण नाटिका की ओर से बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया।
ज्योहि माता त्रिशला के आंगन में वर्धमान के जन्म की उद्गोषणा हुई, पूरा मंडप भगवान महावीर की जय जय के नारों से गुंजायमान हो उठा। ढोल नगाड़ों की गूंज, मधुर शहनाई वादन और पाश्र्व संगीत से पूरा सभा भवन भाव विभोर हो गया।
जन्म कल्याणक की इस प्रस्तुति में स्क्रिप्ट, वेश भूषा, भव्य सेटअप, अभिनय, नृत्य, संवाद, अदायगी, संगीत और मंच संचालन की पूरी रूपरेखा और प्रस्तुति नरेश दर्शन बहू मंडल की ओर बहुत ही प्रभावी, सुंदर और आकर्षक रूप से दी गई। संघ की ओर से मंडल का अभिनंदन किया गया।
................................................
Published on:
19 Sept 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
