विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या ने तंज कसते हुए कहा कि साम्प्रदायिक भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया था परन्तु कुमारस्वामी ने केवल वेस्टेंड होटल में ही समय बिताया।
सिद्धरामय्या ने कसा तंज
बागलकोट. विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या ने तंज कसते हुए कहा कि साम्प्रदायिक भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया था परन्तु कुमारस्वामी ने केवल वेस्टेंड होटल में ही समय बिताया।
प्रजाध्वनी यात्रा को संबोधित करते हुए सिद्धरामय्या ने कहा कि कुमारस्वामी वेस्टेंड होटल में ही समय बिताया लोगों से नहीं मिले। इसलिए हमें सत्ता से हाथ धोना पड़ा। दिए गए घोड़े पर नहीं चढऩे वाला बहादुर भी नहीं शूरवीर भी नहीं है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि विधायक तंग आ गए थे। येडियूरप्पा पैसे लेकर इंतजार में बैठे थे। 17 विधायकों का सौदा कर उन्हें खरीद लिया। कहावत है कि खाना बासी था, कुत्ता इंतज़ार कर रहा था। इसे ऑपरेशन कमला कहा गया। सिद्धरामय्या ने सत्ताधारी सरकार से सवाल किया कि येडियूरप्पा ने विधायकों से इस्तीफा दिलवाकर उपचुनाव कराया, वहां 20 करोड़ रुपए खर्च किया है। कुल 40 करोड़ रुपए खर्च कर जीते और अनैतिक सरकार बनाई। जिन्होंने ये सब किया है क्या वे अच्छी सरकार दे पाएंगे?