20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई-टेक बस स्टॉप, नहीं है कोई शौचालय

हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहरों के बीआरटीएस बस स्टॉपों पर शौचालयों की कमी के कारण बीआरटीएस टिकट वितरण कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों को भी नियमित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
हाई-टेक बस स्टॉप, नहीं है कोई शौचालय

हाई-टेक बस स्टॉप, नहीं है कोई शौचालय

संघ-संस्थाओं की मांग पर नहीं मिल रही प्रतिक्रिया
जुड़वां शहरों के बीच 32 बीआरटीएस बस स्टॉप
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहरों के बीआरटीएस बस स्टॉपों पर शौचालयों की कमी के कारण बीआरटीएस टिकट वितरण कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों को भी नियमित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हुब्बल्ली और धारवाड़ के बीच 32 बीआरटीएस बस स्टॉप हैं। प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। सुविधाओं की कमी के कारण महिलाओं और बुजुर्गों के लिए परेशानी बनी हुई है।

कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली

बीआरटीएस बस स्टॉपों पर शौचालयों की कमी के अलावा उनके आसपास कोई सार्वजनिक शौचालय भी नहीं है। विभिन्न संघ-संस्थाओं और छात्रों ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। इसके बावजूद उन्हें संबंधितों सेे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बीआरटीएस बस स्टॉप के टिकट काउंटरों पर पुरुष और महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। शौचालय नहीं होने से उन्हें भी परेशानी हो रही है।

कोई फायदा नहीं हुआ

एक महिला कर्मचारी ने बताया कि हम हर दिन शिफ्ट में 8 घंटे काम करते हैं। सुबह घर में दैनिक क्रियाएं पूरी करके आने के बाद घर जाकर ही शौच और पेशाब करना पड़ता है। आपात स्थिति में, हम दूसरे काउंटर के कर्मचारी को देखने के लिए कहकर पास के अस्पताल, काम्प्लेक्सों में स्थित शौचालयों में जाते हैं। काउंटरों पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। संस्था के उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।

मोबाइल शौचालय नहीं

एक कर्मचारी ने कहा कि जुड़वा शहरों में मोबाइल शौचालय घूमता है। बस स्टॉप के नजदीक आने पर शौच और पेशाब करने के लिए जाना चाहिए। अगर यह कहीं और है तो उसके आने तक इंतजार करना चाहिए।

काफी परेशानी होती है

यात्री एस चैत्रा ने बताया कि धारवाड़ में काम करती हूं, मैं तीन साल से हर दिन हुब्बल्ली और धारवाड़ के बीच यात्रा कर रही हूं। किसी भी बस स्टॉप पर शौचालय नहीं है।

कई बार बसें आना देर हो जाती हैं। साथ में बच्चे भी होते हैं। ऐसे में काफी परेशानी होती है। कार्यालय समय खत्म होने के बाद कभी-कभी घर जाने की जल्दी में शौच और पेशाब करना संभव नहीं हो पाता है। बस स्टॉप से कोई ऑटोरिक्शा या फिर पैदल घर पहुंचना चाहिए। बस स्टॉप पर शौचालय होने पर सुविधा होगी।

बस स्टॉपों के आसपास नहीं कोई शौचालय

बीआरटीएस बस स्टॉपों के आसपास कोई शौचालय नहीं है। कुछ जगहों पर हैं भी तो दरवाजे बंद किए गए हैं। हुब्बल्ली के क्लब रोड पर हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त के घर के बगल में स्थित सार्वजनिक शौचालय को बंद हुए कई दिन बीत चुके हैं। इस संबंध में संबंधितों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे यात्रियों और जनता को परेशानी हो रही है।

-वीरप्पा अरकेरी, अध्यक्ष, अक्का फाउंडेशन ट्रस्ट

शौचालयों का निर्माण करें

शहर के कई स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। बीआरटीएस बस स्टॉपों पर शौचालयों का निर्माण कर मुफ्त उपयोग के लिए उपलब्ध कराना चाहिए।

-सिद्रामप्पा बडिगेर, यात्री, धारवाड़

शौचालय की सुविधा उपलब्ध करें

बीआरटीएस परियोजना से हुब्बल्ली और धारवाड़ के बीच यात्रा करने में सुविधा हुई है। यदि यात्रियों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो परेशानी से बचा जा सकता है।

-सरस्वती बादामीकर,निवासी, अरिहंतनगर