हम्पी में हाईअलर्ट, विदेशी सैलानियों की हो रही जांच-कोरोना वायरस का खतराहुब्बल्ली
हुब्बल्ली
चीन में मौत का कहर बरसा कर वैश्विक तौर पर अनेकों को अपनी चपेट में लेकर अब कर्नाटक में भी दस्तक देने वाले मारक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य भर में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते बल्लारी जिले के विश्व प्रसिध्द पर्यटन स्थल हम्पी में हाईअलर्ट घोषित किया गया है।
हम्पी पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है। यहां का दौरा करने वाले विदेशी पर्यटकों की जांच की जा रही है। इसके अलावा उनके संपूर्ण पते का पता लगाया जा रहा है।
होसपेट तालुक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. भास्कर के नेतृत्व का दल पर्यटकों की जांच कर रहा है। सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आने पर तुरन्त उन्हें होसपेट अस्पताल में भर्ती कराकर चिकित्सा जांच की जा रही है।
इतना ही नहीं हर विदेशी पर्यटक को नि:शुल्क मास्क देकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। इस कार्य के लिए हम्पी में पृथक चिकित्सकों का दल डेरा जमाया है।
..................
बागलकोट
कोरोना वायरस के बारे में बागलकोट में शरारती तत्वों ने झूठी अफवाह फैलाई है। इनकी शरारत पर भयभीत हुए विधायक दोड्डनगौड़ा पाटील अस्पताल पहुंचे।
बागलकोट जिले के इलकल शहर के जेबी अस्पताल में कोरोना वायरस पीडि़तों के भर्ती होने की अफवाह फैलाई, शरारती तत्वों की इस हरकत से बागलकोट की जनता भयभीत हुई। इसके अलावा हुनगुंद क्षेत्र के विधायक दोड्डनगौड़ा पाटील अस्पताल पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुनिल भैरगोंड़ ने खुलासा किया कि अस्पताल में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है।
विधायक ने पुलिस को झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।