20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, परखेंगे सामान्य ज्ञान

राजस्थान पत्रिका एवं संस्कार स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में

2 min read
Google source verification
Hindi Diwas

Hindi Diwas

हुब्बल्ली. राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली एवं संस्कार स्कूल केशवापुर के संयुक्त तत्ववाधान में हिंदी दिवस पर 14 सितम्बर को स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हिंदी को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने को लेकर हिंदी दिवस के मौके पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। हिंदी दिवस समारोह की मुख्य अतिथि जागृति की सदस्य रुचि हरीश खरे होंगी। स्कूल के संस्थापक चेयरमैन महेन्द्र एच. सिंघी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
स्कूल की प्राचार्य नैना पी.सी. ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों को मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे और उनके उत्तर मौके पर ही देने होंगे। इनमें सामान्य ज्ञान, राजनीति, खेल, विज्ञान, कला, संस्कृति समेत अन्य विषयों पर प्रश्न शामिल होंगे। प्राचार्य ने बताया स्कूल में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आती है। इस अवसर पर नाटक समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष महावीर कुंडुर, सचिव सुधीर एस. वोरा, कोषाध्यक्ष उज्जवल सिंघी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे।
समारोह में विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं का भी सम्मान किया जाएगा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा में अदविता सवगति एवं आरोही अंकलीकर प्रथम, तनिष्क जैन एवं अमन राठौड़ द्वितीय तथा यश अग्रवाल एवं प्रज्ज्वल बाफना तृतीय रहे थे। आठवीं कक्षा में स्ताशा वोरा एवं आयुषी जैन प्रथम, अभिनव हुरलीकोपी एवं कोमल बोहरा द्वितीय तथा तनिष्का खोड़े एवं रिद्धि अग्रवाल तृतीय रहे थे। नवीं कक्षा में परि जैन एवं मिसा मेहता प्रथम, सांकेत विश्नोई एवं प्रियांशु जैन द्वितीय तथा दिशान शाह एवं मयंक डंक तृतीय रहे थे। दसवीं कक्षा में इतिश्री मोहनपुरिया एवं चारवी जैन प्रथम, निहार पटाडिया एवं अमन कोया द्वितीय तथा विहान जैन एवं वेदांत नागदा तृतीय रहे थे। इन सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा सात के लिए विषय संयुक्त परिवार, कक्षा 8 के लिए स्वच्छता का जिम्मा सरकार का है, कक्षा 9 के लिए शहरों में महिलाएं सुरक्षित हैं तथा कक्षा 10 के लिए माता-पिता को बच्चों का भविष्य तय करने का अधिकार होना चाहिए रखा गया था।