
Hindi Diwas
हुब्बल्ली. जिस काम में रुचि हैं उसे पूरी तल्लीनता के साथ किया जाएं तो सफलता मिलने की संभावना अधिक रहती है। विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जागृति संस्था की सदस्य रुचि हर्ष खरे ने यह बात कही। वे यहां केशवापुर स्थित संस्कार स्कूल में हिंदी दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली एवं संस्कार स्कूल केशवापुर के संयुक्त तत्ववाधान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि अपनी हॉबी को करियर की शक्ल दें। इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है। अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानें। अपने लिए परफेक्ट करियर की तलाश करने से पहले खुद को जानने की कोशिश करें। आप सबसे पहले इस बात को तय कर लीजिए कि आपकी रुचि किसमें हैं। अगर कोई भी छात्र अपनी रुचि या मन के अनुसार काम करता है तो उसको उसमेंं अधिक आनन्द आता है तथा सफलता भी जल्दी मिल जाती है। व्यक्ति में सब कुछ करने की क्षमता है। जरूरत केवल उसे निखारने की है।
विद्यार्थियों से मौखिक सवाल-जवाब
आशा संतोष वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। समारोह के अध्यक्ष स्कूल के संस्थापक चेयरमैन महेन्द्र एच. सिंघी ने कहा कि स्कूल में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आती है। हिंदी दिवस पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों से मौखिक सवाल पूछे। विद्यार्थियों ने मौके पर ही उनके उत्तर दिए। इनमें सामान्य ज्ञान, राजनीति, खेल, विज्ञान, कला, संस्कृति समेत अन्य विषयों पर सवाल शामिल थे। स्कूल की प्राचार्य नैना पी.सी. ने बताया कि हिंदी को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने को लेकर हिंदी दिवस के मौके पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
नाटक की प्रस्तुति
समारोह का संचालन छात्रा कोमल बोहरा एवं श्रेया ने किया। परि जैन ने भाषण एवं प्रियांशु जैन ने कविता पठन किया। रिद्धि अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया। आरोही अंकलीकर ने स्वागत भाषण दिया। स्कूल के विद्यार्थी फैबीन साहुल, हर्ष वालवेकर, विहान जैन, जय हबीव, मोहम्मद हमजा, चारवी जैन, रबाब मगर, वैष्णवी होरट्टी, इतिश्री मोहनपुरिया, पलक प्रजापत एवं सच्ची देवी पाटिल ने नाटक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल के उपाध्यक्ष कांतिलाल बोहरा भी मौजूद थे। हिंदी शिक्षिका अनिता पवार ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
सातवीं कक्षा: हितांश सालुचा, धु्रव डंक एवं नील केम्बावी।
आठवीं कक्षा: आयुषी जैन, गुंजन जैन एवं मोक्ष जैन।
नवीं कक्षा: पूर्वी करविनशेट्टर, विहान पापल एवं स्वयं महाजन।
दसवीं कक्षा: प्रियुश चौधरी, विहान जैन एवं जय हबीव।
वाद-विवाद प्रतियोगिता
इस अवसर पर विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा में अदविता सवगति एवं आरोही अंकलीकर प्रथम, तनिष्क जैन एवं अमन राठौड़ द्वितीय तथा यश अग्रवाल एवं प्रज्ज्वल बाफना तृतीय रहे। आठवीं कक्षा में स्ताशा वोरा एवं आयुषी जैन प्रथम, अभिनव हुरलीकोपी एवं कोमल बोहरा द्वितीय तथा तनिष्का खोड़े एवं रिद्धि अग्रवाल तृतीय रहे। नवीं कक्षा में परि जैन एवं मिसा मेहता प्रथम, सांकेत विश्नोई एवं प्रियांशु जैन द्वितीय तथा दिशान शाह एवं मयंक डंक तृतीय रहे। दसवीं कक्षा में इतिश्री मोहनपुरिया एवं चारवी जैन प्रथम, निहार पटाडिया एवं अमन कोया द्वितीय तथा विहान जैन एवं वेदांत नागदा तृतीय रहे।
कविता वाचन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी: उपांक्षी जैन छठी कक्षा, अद्विका सवदत्ति सातवीं कक्षा एवं आयुषी जैन आठवीं कक्षा।
हिंदी प्रचार सभा में पुरस्कृत छात्र: दसवीं की छात्रा कनिका अन्निगेरी को दूसरा, नवीं की छात्रा सुरभि बोगार को तीसरा एवं सातवीं की छात्रा अद्विका सवदत्ति को दूसरा पुरस्कार मिला।
Published on:
14 Sept 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
