19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुब्बल्ली बनेगा मॉडल शहर, बिछेगी हरीतिमा की चादर, पर्यटन को लगेंगे पंख, आएगी नई इंडस्ट्री

मिलिए अपने विधायक से चौबीस घंटे पेयजल की सुविधा, स्वच्छता में होगा नंबर वन हुब्बल्ली-धारवाड़ सेन्ट्रल से भाजपा विधायक महेश टेंगिन्काई का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र बनाने का दावा अशोक सिंह राजपुरोहित

2 min read
Google source verification
Hubballi-Dharwad Central constituency MLA Mahesh Tenginkai

Hubballi-Dharwad Central MLA Mahesh Tenginkai

हुब्बल्ली. कर्नाटक के हुब्बल्ली शहर को देश के मॉडल शहर में शुमार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। समूचे शहर में हरीतिमा की चादर बिछाई जाएगी। नए उद्योग लगेंगे जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। शहर में चौबीस घंटे पेयजल आपूर्ति के प्रयास किए जाएंगे। मौजूदा पर्यटक स्थलों को विकसित करने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा। हुब्बल्ली-धारवाड़ सेन्ट्रल से भाजपा विधायक महेश टेंगिन्काई ने राजस्थान पत्रिका के साथ खास बातचीत की। तेंगिन्काई ने पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया है। वे भाजपा के प्रदेश महासचिव भी है तथा दो दशक से अधिक समय से भाजपा और आरएसएस से जुड़े हुए हैं। प्रस्तुत हैं बातचीत के विशेष अंश:

आने वाले पांच साल में हुब्बल्ली राष्ट्रीय मानचित्र पर श्रेष्ठ शहरों में शामिल होगा। हुब्बल्ली को स्वच्छ शहर के टॉप शहरों में शामिल करने की दिशा में मजबूती के साथ काम किया जाएगा। शहर की मुख्य समस्या पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोगों को निर्बाध चौबीस घंटे पेयजल उपलब्ध हो सके। मौजूदा पर्यटन स्थलों का सौंदर्यकरण करने के साथ ही छोटे पर्यटन स्थलों को भी खूबसूरत बनाकर देशी-विदेशी पर्यटकों को हुब्बल्ली शहर की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।

हुब्बल्ली शहर को हरा-भरा बनाने को लेकर एनजीओ के साथ मिलकर काम किया जाएगा। प्रारम्भिक चरण में तीन एनजीओ मिलकर करीब 25 हजार पौधरोपण के लिए आगे आए हैं। आने वाले समय में और नए एनजीओ को जोड़ा जाएगा। केवल पौधे लगाने ही नहीं बल्कि उनकी सार-संभाल भी उचित तरीके से हो, इसके प्रबंध किए जाएंगे। बारिश के दौरान जलभराव व अन्य समस्या न हो, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं।

हुब्बल्ली में उद्योगों की खास दरकार महसूस की जा रही है। खासकर छोटे एवं मध्यम स्तर के उद्योगों की स्थापना की दिशा में काम किया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि उद्योग लगाने में लोगों को सहूलियत हो सके।

संगठन में रहते हुए बहुत सीखने को मिला है। इसका लाभ अब ग्राउण्ड वर्क में मिलेगा। आम आदमी की समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकेगा। अब नई जिम्मेदारी मिली है। इसे ईमानदारी के साथ पूरा करने का प्रयास करुंगा।

क्षेत्र की जनता ने व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी के नाम पर बड़ी जीत दिलाई है। यह लोगों का भाजपा के प्रति विश्वास है। लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

राजस्थानी समाज ने भाजपा के साथ मजबूती से काम किया है। ग्राउण्ड स्तर तक प्रवासी समाज के लोगों ने साथ दिया है। मतदान से बहुत पहले प्रवासियों ने राजस्थान जाने के लिए टिकट बुक करा लिए थे लेकिन मतदान के चलते प्रवासियों ने टिकट कैंसल कराए और पहले मतदान किया तथा बाद में जन्मभूमि के लिए रवाना हुए।

पार्टी ने पहले भी जो दायित्व सौंपे हैं, उन्हें पूरे समर्पण के साथ पूरा किया हैं तथा अब भी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरी निष्ठा से पूरा करुंगा। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और निश्चित ही भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी।