18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनन्द नगर में बनेगा ब्रिज, आवाजाही होगी आसान, ब्रिज के पास बनेगा हाट बाजार

वार्ड-53 के पार्षद मोहम्मद इस्माइल भद्रापुर की राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत  

2 min read
Google source verification
Hubballi-Dharwad Municipal Corporation HDMC

Mohammad Ismail

हुब्बल्ली-धारवाड़ नगर निगम के वार्ड-53 के आनन्द नगर इलाके में छोटा ब्रिज बनाया जाएगा। नाले के ऊपर बनाए जाने वाले ब्रिज के लिए टेंडर हो चुका है। अगले महीने से काम शुरू होगा। ब्रिज बनने से फतेशानगर-रहमतनगर मार्ग की कनेक्टिविटी सीधी होने से लोगों को घूमकर जाने से छुटकारा मिल सकेगा। ब्रिज के पास ही हाट बाजार विकसित किया जाएगा जहां रोजाना वार्ड के लोग खरीदारी कर सकेंगे। वार्ड-53 के पार्षद मोहम्मद इस्माइल भद्रापुर ने राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश:

सवाल: वार्ड में सफाई की क्या व्यवस्था है?
पार्षद: इस वार्ड में आनन्द नगर मैन रोड, शिवपुत्र नगर, रहमत नगर, फतेशा कॉलोनी, इन्द्रप्रस्थ नगर, संगम कॉलोनी, नागलिंग नगर, अभिन्यूनगर शामिल है। वार्ड में सफाई के लिए बीस कर्मचारी है। एक ट्रैक्टर एवं एक ट्रिपर के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण व परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। इलाके में भूमिगत सीवरेज का काम चल रहा है। आधे इलाके में पूरा हो चुका है। कुछ इलाकों में सीसीटीवी लगे हैं। सामुदायिक भवन पुराने है।

सवाल: वार्ड में सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के प्रयास हो रहे हैं?
पार्षद: न्यू आनन्द नगर मैन रोड पर उर्दू माध्यम की प्राइमरी स्कूल करीब ढाई दशक पुरानी थी जो जीर्ण-शीर्ण हालत में थी, जिसकी पहली मंजिल गिराकर इसे नया रूप दिया गया ह। सौंदर्यकरण का काम अंतिम चरण में हैं। अगले डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा। इस दौरान उर्दू माध्यम स्कूल को पास की कन्नड़ स्कूल में छह महीने के लिए शिफ्ट किया गया।

सवाल: वार्ड में सड़कों में सुधार की क्या योजना है?
पार्षद: इन्द्रप्रस्थ नगर में छह महीने पहले ही सीसी रोड एवं साइड में पेवर डालने का काम किया है। फतेशा कॉलोनी में भी सीसी रोड बनाई गई है। आनन्द नगर मैन रोड पर बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है। यहां फुटपाथ एवं पैदल पथ भी तैयार किया है।

सवाल: वार्ड में पार्क एवं खेल मैदान विकसित करने की क्या योजना है?
पार्षद: नागलिंगनगर इलाके में छोटा बगीचा है जहां इस साल से गणपति स्थापना के लिए स्टैज तैयार किया है। यहां महिलाओं के लिए जिम विकसित किया जा रहा है। बच्चों के लिए खेल सुविधाएं डवलप की है। पैदल पथ भी बनाया है। फतेशा कॉलोनी में बगीचे की चरादीवारी बनाई है। रहमतनगर में नया बगीचा तैयार किया जाएगा।

सवाल: वार्ड में पेयजल किल्लत दूर करने की क्या योजना है?
पार्षद: इलाके में पेयजल किल्लत है। पांच दिन में एक बार पानी आ रहा है। पानी की जिम्मेदारी एलएंडटी की दी गई है जो सुचारू नहीं हो रही है। कई जगह अभी टैंकर व बोरवेल से आपूर्ति की जा रही है।

सवाल: वार्ड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने की दिशा में क्या कार्य किया जा रहा है?
पार्षद: न्यू आनन्द नगर के कलाविन्द्र प्लाट में आरोग्य केन्द्र बना रहे हैं। यह वार्ड का पहला अस्पताल होगा। ऐसे में मरीजों को वार्ड में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके पास ही दो आंगनबाड़ी भवन बनाए हैं।