
तिरुपति बालाजी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़
तिरुपति बालाजी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़
-कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से अनलॉक का फैसला
कोल्हापुर
व्यंकट रमणा गोविंदा गोविंदा...का जयघोष अब रेल के डिब्बो में गूंज रहा है। गए कुछ माह से सोलापुर से तिरुपति बालाजी को दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे से तिरुपति जाने वाली चारों विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें हाउसफुल चल रही हैं। कई यात्रियों को वेटिंग करना पड़ रहा है।
कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से अनलॉक का फैसला लिया गया। अनलॉक के फैसले में सार्वजनिक यातायात के साथ रेल यात्रा की शुरुआत हुई। अनलॉक के बाद पहले दो दिनमें रेल को कम प्रतिसाद मिला लेकिन बाद भी धीरे धीरे यात्रियों की संख्या बढऩे लगी। अब पुणे, मुंबई के साथ बालाजी के दर्शन को जाने वाले सोलापुर के श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। हर दिन सोलापुर रेल स्थानक से दो से तीन रेल एक्सप्रेस तिरुपति जाती और आती है। कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से अनलॉक का फैसला लिया गया।
Published on:
18 Jun 2021 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
