21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन

एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Oct 02, 2021

एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन

एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन

एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन
हुबली
मुथा वाघमल भूराजी ग्रुप ऑफ कंपनी उत्तर कर्नाटक में उद्योग का सबसे बड़ा नाम है। अब इस कम्पनी की ओर से सभी तरह के डिजिटल गैजेट्स, लैपटॉप, डेस्कटॉप, निगरानी प्रणाली, नेटवर्किंग और होम इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को एक ही छत के नीचे शुक्रवार को लॉन्च किया गया।
न्यू कॉटन मार्केट के एमडब्ल्यूबी प्लाजा में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी व पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक प्रसाद अब्बय्या और केएलई निदेशक शंक्रण्णा मुनवल्ली भी उपस्थित थे।
एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज के मुख्य संचालन अधिकारी और मालिक मुकेश बाफना ने कंपनी के बारे में अभिजात्य वर्ग से विवरण करते हुए सभी प्रकार के डिजिटल गैजेट्स, लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्विलांस सिस्टम, नेटवर्किंग, होम इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
बाफना ने बताया कि हमारा मिशन उपभोक्ता मांग के अनुरूप न्यूनतम कीमतों और उच्चतम गुणवत्ता पर सभी प्रकार की मांग प्रदान करना है। हमें सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, निगरानी प्रणाली और नेटवर्किंग पर पूरी जानकारी और सहायता देती है। आपके मोबाइल पर रहने वाला सीआरएम स्थापित सॉफ्टवेयर के लगातार संपर्क में रहते हैं। हमारे कुशल विशेषज्ञ आपको वह सलाह देने के साथ मे आपके साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे। हमारे कुशल विशेषज्ञ काम के समय को बचाने के साथ में मालवेयर से होने वाला हमलों से आपकी जानकारी की रक्षा करेंगे।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एमडब्ल्यूबी टेक्नोलॉजीज इंडिया की बारे में बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, विधायक प्रसाद अब्बय्या, केएलई निदेशक शंकरन्ना मुनवल्ली और मूथा वागमल भूराजी समूह के प्रमुख रमेश बाफना, उकचंद बाफना, गौतम बाफना, मुकेश बाफना सहित अनेक जन प्रतिनिधि व प्रमुख लोग मौजूद थे।