15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्वेस्ट कर्नाटक हुब्बल्ली सम्मेलन आरंभ हुब्बल्ली

इन्वेस्ट कर्नाटक हुब्बल्ली सम्मेलन आरंभहुब्बल्ली

less than 1 minute read
Google source verification
इन्वेस्ट कर्नाटक हुब्बल्ली सम्मेलन आरंभ हुब्बल्ली

इन्वेस्ट कर्नाटक हुब्बल्ली सम्मेलन आरंभ हुब्बल्ली

हुब्बल्ली
उत्तर कर्नाटक के बेलगावी तथा कलबुर्गी संभागों में पूंजी निवेश तथा उद्योगों की स्थापना के लिए इन्वेस्ट कर्नाटक हुब्बल्ली सम्मेलन शहर के डेनिसन्स होटल के सभा भवन में आरम्भ हुआ।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मुख्य सचिव गौरव गुप्ता ने प्रास्ताविक भाषण में कहा कि उन्होंने 15 वर्ष पूर्व धारवाड़ के जिलाधिकारी के तौर पर कार्य किया है। इसके चलते वे उत्तर कर्नाटक के भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक हालात से वाकिफ हैं। इस भाग का विकास हम सब का सपना है। इन्वेस्ट कर्नाटक सम्मेलन हुब्बल्ली में होने से नई उम्मीद जगी है।
उद्योग विकास आयुक्त तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की निदेशक गुंजन कृष्णा ने पीपीटी प्रॉजेक्टर के जरिए हुब्बल्ली, धारवाड़, बेलगावी समेत उत्तर कर्नाटक के जिलों का परिचय करवाया।
अनिल मैत्री तथा उनके साथियों ने सुगम संगीत पेश किया।
इस दौरान आगामी 3 से 5 नवंबर तक बेंगलूरु में अयोजित होने वाले इन्वेस्ट कर्नाटक के सूचना केंद्र का केंद्रीय संसदीय मामलात, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी, वृहद एवं मध्यम उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री जगदीश शेट्टर समेत प्रमुख उद्यमियों ने एलईडी पर्दे के जरिए विमोचन किया।