
हुब्बल्ली में निवेशकों का सम्मेलन कल
हुब्बल्ली
उद्योग एवं जिला प्रभारी मंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि शुक्रवार को हुब्बल्ली में निवेशकों का सम्मेलन होगा।
शहर के सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टर ने कहा कि शहर के निजी होटल में निवेशकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस प्रकार का निवेशकों का सम्मेलन बेंगलूरु के लिए मात्र सीमित हुआ करता था। बेंगलूरु के अलावा दूसरे स्तर के शहरों में भी उद्योग आना याहिए यही हमारा उद्देश्य है। निवेशकों की समझाइशी कर उत्तर कर्नाटक में सम्मेलन किया जा रहा है। कर्नाटक का मतलब केवल बेंगलूरु मात्र की कल्पना है परन्तु बेंगलूरु को छोड़कर दूसरे जिलों में भी मूलभूत सुविधाएं हैं। हुब्बल्ली उत्तर कर्नाटक का केंद्र होने से यहां सम्मेलन किया जा रहा है। फिलहाल बेंगलूरु के अलावा हुब्बल्ली योग्य जगह है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, डीवी सदानंदगौड़ा तथा सुरेश अंगडी भाग लेंगे। लगभग छह हजार उद्यमियों को आमंत्रित किया है। अब तक 650 उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। एक हजार से अधिक उद्यमियों के भाग लेने की उम्मीद है।
शेट्टर ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से इस सम्मेलन को आयोजित किया गया है। प्रथम चरण में मुम्बई, हैदराबाद के उद्यमियों ने रुची दिखाई है। एफएमसीजी, फुड पार्क, वस्त्र उद्योग के बारे में निवेशकों को आकर्षित करने तथा जमीन देने की सकल तैयारी की गई है। तारिहाल, मुम्मिगट्टी में उद्योग स्थापना के लिए जमीन की व्यवस्था, मौके पर ही समझौता करने की नई व्यवस्था की गई है। उत्तर कर्नाटक में ही पहली बार निवेशकों का सम्मेलन हो रहा है। उत्तर कर्नाटक में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट कर्नाटक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर के लिए मात्र सीमित नहीं रखकर कलबुर्गी, योदगिर समेत उत्तर कर्नाटक के सभी जिलों की मदद से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इन्वेस्ट कर्नाटक के चलते मुम्बई, हैदराबाद में रोड शो भी किया गया है। गुवाहाटी का दौरा कर परामर्श किया है। लखनऊ में भी डिफेंस एक्सपो में भाग लेकर इन्वेस्ट कर्नाटक के बारे में जानकारी दी गई है। फुड पार्क के बारे में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ चर्चा की गई है।
संवाददाता सम्मेलन में विधायक अरविंद बेल्लद, जिलाधिकारी दीपा चोळन, पुलिस आयुक्त आर. दिलीप आदि उपस्थित थे। हषी
Published on:
12 Feb 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
