18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा

डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापाहुब्बल्ली

2 min read
Google source verification
,,,,

डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा

हुब्बल्ली
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के करीबी यूबी शेट्टी के घर पर आईटी अधिकारियों ने छापा मारकर दस्तावेजों को खंगाला।
गोवा से आए आईटी अधिकारियों ने धारवाड़ के दासनकोप्प सर्कल स्थित ठेकेदार यूबी शेट्टी के घर की तलाशी ली। आईटी अधिकारियों ने धारवाड़ में कांग्रेस नेता रॉबर्ट दद्दापुरी तथा आनंद जाधव को भी यूबी शेट्टी के आवास आने के निर्देश दिए थे। इसके चलते यूबी शेट्टी के आवास पर रॉबर्ट दद्दापुरी तथा आनंद जाधव दोनों पहुंचे थे। आईटी अधिकारियों ने इन दोनों को आवास में ले गए हैं। रॉबर्ट दद्दापुरी डीके शिवकुमार के करीबी हैं।
................................................

हुब्बल्ली
कलबुर्गी जिला चिंचोली तालुक के गडिकेश्वार तथा आसपास के गांवों में गुरुवार सुबह फिर से जमीन से भारी आवाज सुनाई दी तथा लघु भूकंप का अनुभव हुआ।
गांव के प्रमुख प्रकाश रंगनूर तथा अरुण रंगनूर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9.51 बजे जमीन से आवाज सुनाई दी। यहां प्रतिदिन लघु भूकंप का अनुभव हो रहा है। इसके अध्ययन के लिए हैदराबाद में राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान ने सिस्मो मीटर लगाया है। राजस्व मंत्री आर अशोक के दौरेे के बाद एकाध दिन आवाज सुनाई देना कम हुई थी परन्तु अब फिर से जारी है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
गडिकेश्वार, कुपनूर, बेनकनल्ली, भंटनल्ली तथा तालगी तालुक के हलचेरा, होसल्ली, कोरवी, तेगलतिप्पी गांवों में भी जमीन से आवाज सुनाई दे रही है। गडिकेश्वार गांव में नियमित तौर पर भूकंप के चलते स्थानीय लोग गांव छोड़ कर दूसरी ओर अपने परिजनों के गांव जा रहे हैं।
......................................................

चिक्कमगलूरु
मुल्लय्यनगिरी, चंद्रद्रोण श्रेणी के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण नहरों-झरनों में पानी की आवक बढ़ी है। कॉफी के बागानों के बीच से बह रहे झरने, नहरें फसलों का नुकसान कर रही हैं।
इसके साथ ही पहली बार पर्यटन स्थलों को जाने वाली सड़कों पर भूस्खलन से हालात विकट हो गए हैं।
होन्नम्मनहल्ला जलप्रपात के आसपास दर्ज भूस्खलनों के साए में ही मुच्ची, कविकल गंडी सड़क के मोड़ पर भारी भूस्खलन हुआ है। सड़क के आखरी भाग से सपोर्ट रेलिंग ढलान में बह गए हैं। इसके चलते सड़क मार्ग तंग हो गया है तथा सड़क पर वाहन चलाना चालकों के लिए खतरा बना हुआ है।
विभिन्न सड़कों पर चेक दीवार ढही हैं। वन विभाग अधिकारी, लोक निर्माण विभाग तथा सीएमसी आयुक्त बसवराज ने भूस्खल स्थल का दौरा कर जायजा लिया।
मलेनाडु में भारी बारिश से काफी, सुपारी आदि फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।


बड़ी खबरें

View All

हुबली

कर्नाटक

ट्रेंडिंग