
jain international trade organization
हुब्बल्ली. जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइनजेशन (जीतो) हुब्बल्ली के तत्वावधान में यहां केशवापुर स्थित श्रीनिवास गार्डन में शुक्रवार से तीन दिवसीय मेगा इवेन्ट उद्भव ट्रेड एक्सपो शुरू हुआ। इंटरटेनमेन्ट नाइट, फूड कार्निवल, जोन लेवल जैन गोट टेलेन्ट, जोन लेवल जायका इवेन्ट के साथ ही विभिन्न विषय विशेषज्ञों के विशेष सत्र इन तीन दिनों में आयोजित किए जा रहे हैं। यहां जैन पवेलियन खास आकर्षण का केन्द्र रहा।
एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में जीतो केकेजी जोन के चेयरमैन अशोक सालेचा ने जीतो की ओर से की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस तरह के एक्सपो से निश्चित रूप से बिजनस को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।
एक साल में बनकर तैयार होगा बालिका छात्रावास
जीतो हुब्बल्ली चैप्टर के चेयरमैन प्रकाश कोठारी ने कहा कि उत्तर कर्नाटक में पहली बार इस तरह के इवेन्ट का आयोजन किया गया। यहां 170 से अधिक स्टाल लगाई गई है। आर्थिक सुदृढ़ता, शिक्षा एवं सेवा के मिशन को लेकर जीतो काम कर रहा है। जीतो के 9 जोन एवं 68 चैप्टर है। करीब 15 हजार से अधिक सदस्य है। इस इवेन्ट में हुब्बल्ली-धारवाड़ के आसपास के करीब दस से अधिक शहरों से प्रतिभागी शामिल हुए है। कोठारी ने कहा कि हुब्बल्ली में जीतो की ओर से बालिका छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। यह छात्रावास अगले एक साल में बनकर तैयार होगा। यहां एक सौ बालिकाओं के रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। जीतो केकेजी जोन के सचिव दिलीप जैन एवं जीतो महिला विंग की साधना जैन ने भी अपने विचार रखे।
जैन गोट टेलेन्ट आज
जीतो हुब्बल्ली चैप्टर के मुख्य सचिव भरत पटवारी ने बताया कि एक्सपो के दूसरे दिन 14 अक्टूबर को आनन्द चौरडिय़ा का सत्र होगा। इस दिन सायं 6.30 बजे जैन गोट टेलेन्ट का आयोजन होगा। तीसरे दिन 15 अक्टूबर को बिजनस कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का विशेष सत्र होगा। इस दिन सायं 4 बजे समापन समारोह होगा। टीम जीतो अपेक्स के साथ ही टीम केकेजी जोन का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है। जीतो हुब्बल्ली लेडिज विंग, जीतो हुब्बल्ली यूथ विंग के साथ ही जीतो गदग की टीम भी इस इवेन्ट में सहभागी है। मेगा इवेन्ट को लेकर जीतो हुब्बल्ली चैप्टर के चेयरमैन प्रकाश कोठारी, मुख्य सचिव भरत पटवारी, संयोजक प्रवीण चौधरी, सह संयोजक राजन जैन, सह संयोजक बाबूलाल जैन, सह संयोजक धर्मेन्द्र जैन समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही जीतो हुब्बल्ली लेडिज विंग, यूथ विंग एवं जीतो गदग टीम ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
Published on:
13 Oct 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
