19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी-छोटी असफलताओं से न हो विचलित, जोखिम लेना सीखें तभी बिजनस को आगे बढ़ा पाएंगे

युवा पीढ़ी को दिए बिजनस में सफलता के गुर

less than 1 minute read
Google source verification
jain international trade organization

Anand Chourdia

हुब्बल्ली. हम छोटी-छोटी असफलताओं से विचलित नहीं हो। गलती करने से डरें नहीं। जोखिम लेना सीखें। जब तक कोई निर्णय व जोखिम नहीं लेंगे तब तक आगे नहीं बढ़ सकेंगे। अपना लक्ष्य जरूर बनाएं। शॉर्ट टर्म एवं लोंग टर्म की गोल सेटिंग जरूर करें। अपनी कमजोरी व अच्छाइयों को देखें। हमारे सामने अवसरों की भरमार है। दि इको फैक्ट्री फाउंडेशन के संस्थापक और प्रवीण मसालेवाला एवं सुहाना मसाला के निदेशक (तकनीकी एवं इनोवेशन) आनन्द चौरडिय़ा ने यहां युवाओं को बताया कि हम बिजनस को कैसे आगे बढ़ाएं। जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइनजेशन (जीतो) हुब्बल्ली के तत्वावधान में यहां केशवापुर स्थित श्रीनिवास गार्डन में आयोजित मेगा इवेन्ट उद्भव ट्रेड एक्सपो के विशेष सत्र में उन्होंने कहा कि अब बिजनस के तौर-तरीके बदल रहे हैं। ग्राहक क्या चाहता है, उसकी जरूरतें क्या हैं, उसके अनुसार हमें ढलना होगा। कस्टमर के माइंड सेट को समझने की जरूरत है।
बिजनस कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का विशेष सत्र
जीतो हुब्बल्ली चैप्टर के चेयरमैन प्रकाश कोठारी ने बताया कि एक्सपो के अंतिम दिन 15 अक्टूबर को बिजनस कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का विशेष सत्र होगा। इस दिन सायं 4 बजे समापन समारोह होगा।