18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूफी, बॉलीवुड, रॉक, पंजाबी व हिंदी गानों की मिली-जुली प्रस्तुति ने शाम को यादगार बना दिया

तेरे नाम से जी लूं....- मन्नत बैंड के दल ने मनवाया लोहा, झूम उठे श्रोता, खूब मिली दाद- बॉलीवुड सूफियाना शाम

less than 1 minute read
Google source verification
jain international trade organization

jain international trade organization

हुब्बल्ली. सोचता हूं कि लोग कितने मासूम थे...., आप इस कदर तो होश उड़ाया न कीजिए...., तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं..., जब इश्क का जादू सर...., आ जा आ जा.... समेत अन्य बेहतरीन तरानों के माध्यम से बॉलीवुड सूफियाना शाम को उंचाइयां दीं। सूफी, बॉलीवुड, रॉक, पंजाबी व हिंदी गानों की मिली-जुली प्रस्तुति ने बॉलीवुड सूफियाना शाम को यादगार बना दिया।
जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइनजेशन (जीतो) हुब्बल्ली के तत्वावधान में यहां केशवापुर स्थित श्रीनिवास गार्डन में मेगा इवेन्ट उद्भव ट्रेड एक्सपो के तहत आयोजित बॉलीवुड सूफियाना शाम के तहत मन्नत बैंड ने संगीतप्रेमियों को बॉलीवुड धुनों का आनन्द दिया। विशिष्ट रॉक स्वाद में दी गई प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। मन्नत बैंड के गायक अमित शर्मा ने बेहद लाजवाब प्रस्तुति दी जिस पर श्रोताओं ने भी पूरी दाद दी। गिटारवादक, किबोर्ड प्लेयर एवं ड्रमर ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की। श्रोताओं ने भी भरपूर साथ दिया और नाचने को मजबूर हो गए। तालियों की गडग़ड़ाहट ने यह जता दिया कि लोग संगीत से कितना प्रेम करते हैं। बीच में वन्स मोर की आवाजें भी गूंजती रहीं।
सूफी गीतों से समा बांधा
बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गानों पर गायकों ने खूब झुमाया। रंगीन व झिलमिल रोशनी के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की खूबसूरत छटा ने भी खूब रंग बिखेरा। शर्मा ने अपने सूफी गीतों से समा बांधा। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे उनके फैंस और वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका जमकर अभिवादन किया। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के गाने से शुरुआत की तो पूरा समारोह स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। लोग उनके गीतों पर जमकर झूमे। मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुईं। सूफी गीतों पर लोग थिरकते नजर आए।