गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा हमारी पुलिस है सक्षम
हुब्बल्ली. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मेरे शब्दों को तरजीह देते हुए आचार्य ने शरीर त्याग का फैसला वापस लिया है। सरकार जैन समाज की सभी मांगों को पूरा करने को तैयार है। हमारी पुलिस सक्षम है और हमें किसी सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।
हुब्बल्ली तालुक के वरूर में जैन आचार्य गुणधरनंदी महाराज से मुलाकात के बाद परमेश्वर ने कहा कि यह एक बहुत ही अलग मौका है है, इस मौके पर हम आचार्य से मुलाकात की है। शिकायत मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीवाईएसपी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच से और अधिक जानकारी सामने आएगी। मैंने वरूर के आचार्य को फोन कर उनसे बात की और उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार जैन समुदाय के साथ रहेगी। इसके चलते वे खुद मंदिर आए और आचार्य से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि आचार्य गुणधरनंदी ने हमारी बात मानकर शरीर त्यागने का निर्णय वापस लिया है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने फोन कर दौरे के बारे में जानकारी प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार जैन समुदाय के पक्ष में है। जैन मुनियों को अधिक सुरक्षा दी गई है और जैन मुनियों के लिए सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में रहने की व्यवस्था की जाएगी। जैन विकास बोर्ड के गठन के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी जाएगी। हमारी सरकार यह काम जल्द से जल्द करेगी। जैन मंदिरों की सुरक्षा के और अधिक इंतजाम किए जाएंगे।
परमेश्वर ने जैनियों से मांगी माफी
मंत्री परमेश्वर ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसलिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। हमारी सरकार कर्नाटक को सभी जातियों के लिए शांति का उद्यान बनाने का प्रयास कर रही है। यह एक जघन्य हत्या है और अमरीका, यूरोप समेत हर जगह इसकी निंदा की जा रही है और अनशन किए जा रहे हैं। मैं जैन समुदाय से माफी मांगता हूं। दुनिया के सभी मुनियों को अपना अनशन वापस ले लेना चाहिए।
राजनीतिक रोटी न सेकें
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जैन समाज के पक्ष में है। किसी को भी इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए, अपनी राजनीतिक रोटी नहीं सेकनी चाहिए। चुनाव के वक्त राजनीति करें परन्तु ऐसे मामलों में सरकार पर भरोसा करना चाहिए और विवेक पर छोड़ देना चाहिए।
प्रहलाद जोशी के खिलाफ भडक़े
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की ओर से सीबीआई जांच की मांग करने को लेकर दिए गए बयान पर परमेश्वर ने कहा कि यह विडंबना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी इस तरह की बात कर रहे हैं। किसी सडक़छाप की तरह बात कर रहा हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह की बयानबाजी करना बंद करें। हमारा पुलिस विभाग सक्षम है और जांच करेगा। सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। मैसूर में यूवा ब्रिगेड के सदस्य की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जिसने भी हत्या की है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस अवसर जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड, विधायक प्रसाद अब्बय्या, कांग्रेस नेता अनिलकुमार पाटील, महेंद्र सिंघी, विमल तालिकोटी, राजशेखर मेणसिनकाई, गौतम बाफना समेत कई उपस्थित थे।