20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जद-एस और भाजपा गठबंधन अभी अंतिम नहीं

केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भाजपा-जदएस गठबंधन अभी अंतिम नहीं हुआ है। इस बारे में हमें किसी प्रकार की कोई संपूर्ण जानकारी नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
जद-एस और भाजपा गठबंधन अभी अंतिम नहीं

जद-एस और भाजपा गठबंधन अभी अंतिम नहीं

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा
हुब्बल्ली. केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भाजपा-जदएस गठबंधन अभी अंतिम नहीं हुआ है। इस बारे में हमें किसी प्रकार की कोई संपूर्ण जानकारी नहीं है।

शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के गठबंधन का समर्थन करने के बारे में पूछने पर जोशी ने कहा कि बोम्मई ने स्थानीय तौर पर बयान दिया होगा। मैं केंद्र में बतौर मंत्री हमारे पार्टी वरिष्ठों के कहने तक किसी प्रकार की कोई राय व्यक्त नहीं करुंगा।

निजी बस मालिकों की ओर से झेल रहे समस्याओं के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोशी ने कहा कि निजी बस मालिकों की समस्याओं को समाधान करने का कार्य सरकार की ओर से होना चाहिए। शक्ति योजना के कारण निजी वाहन बंद किए गए हैं, इसके चलते समस्या हुई है। इसमें गरीब होने के कारण सरकार को ध्यान देना चाहिए। केएसआरटीसी भी घाटे में है। सरकार अनुदान नहीं दे रही है। इसके चलते इस बारे में भी ध्यान देना चाहिए। नि:शुल्क गारंटी दी जा रही है, मनमानी की जा रही है। यह उचित नहीं है।

जी-20 भारत के 75 वर्ष के इतिहास में बड़ा मील का पत्थर है। खास तौर पर मतभेद न आए इस प्रकार फैसला लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। शिखर सम्मेलन सफल हुआ है परन्तु कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, जयराम रमेश बारिश का पानी जमा होने के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। पूरी दुनिया भारत की सराहना कर रही है परन्तु कांग्रेस मात्र निंदा कर रही है।