
जुड़वां शहर में बेअसर रहा कर्नाटक बंद
हुब्बल्ली-धारवाड़
कावेरी नदी जल विवाद को लेकर कावेरी नदी के पानी को तमिलनाडु को छोडऩे की निंदा कर शुक्रवार को विभिन्न कन्नड़ संगठनों की ओर से आह्वानित कर्नाटक बंद का हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में कोई असर नहीं हुआ।
जुड़वां शहर में बंद केवल कुछ कन्नड़ संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन तक ही सीमित दिखाई दिया। यातायात रोजमर्रा की तरह ही था। स्कूल और कालेज तथा सरकारी कार्यालय, बाजार में दुकानें आदि खुले थे।
हुब्बल्ली के होसूरु सर्कल में कावेरी जल के लिए नम्म कर्नाटक सेना के कार्यकर्ताओं ने कुछ समय तक रास्ता रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। वहां से चल कर चन्नम्मा सर्कल पहुंच कर स्टालिन के भावचित्र को जलाने के प्रयास के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लेगए। सेना के उत्तर कर्नाटक अध्यक्ष अमृत इजारी, बसवराज देवरमनी, शीतल मलगावी, राजु पाटील, मनोहर सफारे, रंगनाथ समेत 18 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लेजाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केन्द्र तथा राज्य सरकारों के खिलाफ नारे लगाए।
हुब्बल्ली के चन्नम्मा सर्कल में उत्तर कर्नाटक आटो रिक्शा चालक संघ, कर्नाटक रक्षणा वेदिके (प्रवीण शेट्टी का दल), कन्नड़ युव सेना, कन्नड़ क्रांति दीप, कर्नाटक नव निर्माण वेदिके समेत विभिन्न कन्नड़ एवं किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मंजुनाथ लूतिमठ, शेखरय्या मठपति, इरण्णा एम्मी, मंजुनाथ यरंगंबलिमठ, रवि कदम, मारूति बारकेर, हेमनगौडर बसनगौडर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
धारवाड़ में किया विरोध प्रदर्शन
इसी प्रकार धारवाड़ में सुबह 7 बजे से ही सड़क पर उतरे जय कर्ना
टक संगठन के कार्यकर्ता तथा महादायी आंदोलनकारियों ने शहर के जुबली सर्कल में रास्ता रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। जय संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर मुधोल के नेतृत्व में विभिन्न कार्यकर्ताओं ने केन्द्र तथा राज्य सरकारों के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।
पुलिस ने रास्ता जाम करने से मना किया था
रास्ता जाम नहीं करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात ना मानते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आखिर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से गिरफ्तार कर यातायात बहाली की। शहर में सभी दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानें खुले थे। स्कूल और कालेज तथा सरकारी कार्यालय खुले थे।
कर्नाटक बंद का समर्थन कर विभिन्न संगठनों ने कावेरी नदी जल को तमिलनाडु को नहीं छोडऩे की मांग कर धारवाड़ के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर राज्य और केन्द्र सरकारों को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े को सौंपा। इस अवसर पर राज्य किसान सेना अध्यक्ष शंकर अंबली ने कहा कि धारवाड़ में प्रदर्शनकारियों को दबाने का कार्य किया गया है। राज्य सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों को विरोध प्रदर्शन करने नहीं दिया जा रहा है।
..............................................................
Published on:
29 Sept 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
