26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआइ के अगले निदेशक

Karnataka DGP Praveen Sood to be next CBI Director

2 min read
Google source verification
Karnataka DGP Praveen Sood to be next CBI Director

Karnataka DGP Praveen Sood to be next CBI Director

हुब्बल्ली. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के अगले निदेशक होंगे। उनके नाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता (कांग्रेस) अधीर रंजन चौधरी की तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति ने अंतिम रूप दिया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पैनल की सिफारिश के आधार पर सूद की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हालांकि आदेश का इंतजार है। निदेशक का कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित होता है। सूद के अलावा सुधीर सक्सेना (डीजीपी मध्य प्रदेश) और ताज हसन (अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गाड्र्स के प्रमुख, नई दिल्ली) के नाम अगले सीबीआई निदेशक की सूची में थे। वह 1986 बैच के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। 1984 बैच के पंजाब कैडर के आइपीएस अधिकारी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत गोयल को इस साल 30 जून तक एक साल का विस्तार दिया गया था। सूद सीबीआइ के निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। वह 1985 बैच के आईपीएस हैं। वह जोगिंदर सिंह (31 जुलाई, 1996-जून 30, 1997) और डीआर कार्तिकेयन (31 जनवरी, 1998- 31 मार्च, 1998) के बाद निदेशक, सीबीआइ के रूप में नियुक्त होने वाले कर्नाटक कैडर के तीसरे आईपीएस अधिकारी हैं।
आइआइटी-दिल्ली के पूर्व छात्र
सूद हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें 1 फरवरी, 2020 को कर्नाटक का डीजीपी नियुक्त किया गया था और मई 2024 में उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी। आइआइटी-दिल्ली के पूर्व छात्र होने के नाते, उन्हें नए युग के अपराधों, कानून और व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने और आम आदमी के लिए पुलिस सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए पुराने स्कूल पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी को शामिल करने के लिए जाना जाता है। बेंगलूरु के ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में उनका योगदान सर्वविदित है।