
कर्नाटक जर्मन तकनीकी प्रशिक्षण संस्था को मिला खुद का भवन
दिया जा रहा गुणवत्ता का प्रशिक्षण
केजीएमएसडीसी सोसायटी पंजीयन विधेयक 2970 के तहत गठित पंजीयन संस्था है। यह स्थानीय मध्यस्थ तथा उद्योग एवं अकादमियों के प्रतिनिधियों से लैस है। बेलगावी में वैश्विक श्रेणी के आधुनिक प्रयोगशाला को स्थापित किया है। साथ ही विश्व श्रेणी के सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
-चिदानंद बाके, निदेशक, केजीटीटीआई
Published on:
04 Aug 2021 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
