18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी दिवस पर हम करें हिंदी का अभिनंदन…

राजस्थान पत्रिका एवं आर्यन्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ दी सुन्दर रचनाओं की प्रस्तुति हिंदी दिवस पर अंतर विद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
kavya path

kavya path

हुब्बल्ली. हिंदी दिवस पर हम करें हिंदी का अभिनंदन...और हिंदी से पहचान हमारी, बढ़ती इससे शान हमारी.... समेत अन्य कविताएं आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत कर बाल कवियों ने सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने एवं मंच प्रदान करने के लिए राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली एवं आर्यन्स पब्लिक स्कूल हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शब्दों के सही संतुलन एवं विषय पर मजबूत पकड़ के साथ सुन्दर रचनाएं पेश कीं। गोकुल रोड गिरि नगर स्थित आर्यन्स पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता में हुब्बल्ली की विभिन्न स्कूलों के छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपना काव्य कौशल दिखाया।
छिपी प्रतिभाएं निखरेंगी
आर्यन्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रमेश बाफना मोकलसर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने को लेकर स्कूल की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच उपलब्ध कराया गया। इससे छिपी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आ सकेंगी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोकसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान पत्रिका एवं प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता में डॉ. सरोजा मेती, डॉ. गायत्री वी. एवं अन्नपूर्णा भान्डगे निर्णायक के रूप में उपस्थित थीं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिरीशा एलिजाबेथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आर्यन्स पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष विक्रम कुमार जैन, सचिव संदीप जैन, निदेशक राकेश जैन, निदेशक अभय पालरेचा एवं निदेशक निर्मल मेहता उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल की हिंदी शिक्षिका शैलश्री कामकर एवं सस्मिता गजेन्द्रगढ़ का भी सहयोग रहा। समारोह का संचालन हिंदी शिक्षिका ज्योति कालभैरव एवं सरोजा एकपोटे ने किया।
प्रतिभागियों को दिए प्रमाण-पत्र
प्रतियोगिता में हुब्बल्ली की विभिन्न स्कूलों से कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता तीन वर्ग में हुई। हर विद्यार्थी को काव्य पाठ के लिए तीन मिनट का समय दिया गया था। हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
काव्य पाठ में ये बने विजेता
आठवीं कक्षा
प्रथम- आयुषी जैन, संस्कार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
द्वितीय- अदिति कुलकर्णी, एसआर बोम्मई रोटरी पब्लिक स्कूल
तृतीय- अनध्र्या जादव, केएलई सोसायटी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
सातवीं कक्षा
प्रथम- अद्विका सवदत्ती, संस्कार अंग्रेजी माध्यम स्कूल
द्वितीय- अनन्या हिरेमठ, केएलई सोसायटी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
तृतीय- नमिता बाकले, चिन्मय विद्यालय
छठी कक्षा
प्रथम- उपांशी जैन, संस्कार अंग्रेजी माध्यम स्कूल
द्वितीय- सिंचना बकनिंगी, एसआर बोम्मई रोटरी पब्लिक स्कूल
तृतीय- स्पूर्ति शेल्लीकेरी, रोटरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल


बड़ी खबरें

View All

हुबली

कर्नाटक

ट्रेंडिंग