
खरतरगच्छ युवा परिषद और महिला परिषद का अधिवेशन
खरतरगच्छ युवा परिषद और महिला परिषद का अधिवेशन
हुब्बल्ली
खरतरगच्छ युवा परिषद और महिला परिषद का अधिवेशन चेन्नई में युग दिवाकर खरतर गच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभ सूरी, साथ में हुब्बल्ली दादावाड़ी प्रेरिका सूर्यप्रभाश्री, पूर्णप्रभाश्री की निश्रा में संपूर्ण हुआ।
अधिवेशन में देश भर से पधारे हुए अनेक शाखाओं के साथ विचार विमर्श करके खरतरगच्छ को कैसे आगे लेके जाए सीखने का मौका मिला। अधिवेशन के अंर्तगत सभी शाखाओं ने अपने कार्य का विवरण दिया। प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त शाखाओं का सम्मान किया गया।
खरतर गच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभ सूरी, हुब्बल्ली दादावाड़ी प्रेरिका सूर्यप्रभाश्री, पूर्णप्रभाश्री को हुब्बल्ली पधारने की विनंती द्मयूप और केएमपी की और से की गई। इस अवसर पर युवा परिषद् अध्यक्ष प्रकाश मांडोत, सचिव कल्पेश कांकरिया, मनोज चोपडा, महेंद्र बाफना, जीतू रांका, महावीर कांकरिया, महिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा बाफना, सचिव मंजू ओस्तवाल, जिन कुशल महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कांकरिया, कांता छाजेड़, रंजन मांडोत, ललिता संकलेचा आदि उपस्थित थे।
......................................................
Published on:
27 Sept 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
