
लायन्स क्लब का पदग्रहण समारोह
लायन्स क्लब का पदग्रहण समारोह
हुब्बल्ली
लायन्स क्लब हुब्बल्ली के वर्ष 2021-22 के पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह शनिवार शाम 7 बजे शुभोदया सभागृह (गोकुल मार्ग) पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में एमजेएफ श्रीकांत मोरे (जिला गवर्नर 317 बी गोवा) कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। एमजेएफ हर्ष देसाई नए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। पुलिस आयुक्त लाभूराम
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। लायन्स क्लब ऑफ हुब्बल्ली के अध्यक्ष बीरबल बिश्नोई, दंत चिकित्सक डॉ. संजय गणेशकर सचिव के रूप में तथा भूपेन्द्र पिंटु संघवी कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार स्वीकार करेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सक दिवस भी मनाया जाएगा। कोरोना संकट की घड़ी में पर्याप्त सेवा दे चुके विख्यात चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर कर्नाटक के जाने माने नाड़ी विशेषज्ञ डॉ. सुरेश दुग्गाणी, डॉ. बलराम नायक (प्राचार्य एस डीएम डेंटल
कॉलेज) , डॉ. दत्ता नाडगेर (नाड़ी विशेषज्ञ), डॉ. सीएस पाटील (वरिष्ठ चिकित्सक हुब्बल्ली), पूर्व जिला गवर्नर डॉ. रवि नाडगेर (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. कृष्ण प्रसाद, डॉ. श्रीनाथ ठाकुर ( पूर्व प्राचार्य, एसडीएम डेंटल कॉलेज), डॉ. संजय गणेशकर (दंत चिकित्सक), डॉ. राजेन्द्र
दुग्गाणी (नाडी विशेषज्ञ). डॉ. एनआर पाटील (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. सचिन
होसकोटी, डॉ. वीरेश तेग्गिनमनी (दंत चिकित्सक) डॉ. राजकुमार दिवाकर (जोड़ों के दर्द के विशेषज्ञ), डॉ. नितेष जैन कोरोना वारियर, डॉ. पहीम कलबुर्गी, डॉ. विरुपाक्ष (नेत्र विशेषज्ञ) डॉ. एमएस बेंबलगी सहित अन्य चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा।
इस साल लायन्स क्ल्ब के जिला गवर्नर 317 बी रीजन के चेयरमैन के रूप में चुने गए क्लब के सदस्य जाने माने चार्टर अकाउंटेंट चेन्नवीर मुंगरवाडी का भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर लायन्स क्लब इंटरनेशनल जिला विकलांग पुनर्वास समिति के चेयरमैन (जयपुर फुट) के एजीएम महेन्द्र सिंघी, गौतम गोलेच्छा, पदग्रहण कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।
Published on:
20 Aug 2021 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
