20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभु का आज जन्मकल्याणक है

प्रभु का आज जन्मकल्याणक है

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Aug 14, 2021

प्रभु का आज जन्मकल्याणक है

प्रभु का आज जन्मकल्याणक है

प्रभु का आज जन्मकल्याणक है
-आचार्य अजितशेखर सूरीश्वर ने कहा
हुब्बल्ली
श्री वासुपूज्य जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की ओर से शहर के अरिहंत नगर में आचार्य अजितशेखर सूरीश्वर ने आयोजित प्रवचन में कहा कि गिरनार तीर्थ को पवित्र करने वाले नेमीनाथ प्रभु का आज जन्मकल्याणक है। प्रभु के पिछले ८ भव जानेंगे तो ९वां भव जानने में मजा आयेगा। नेमिनाथ प्रभुको सुनते सुनते श्रीकृष्ण महाराज ने सम्यकत्व पाया था। द्वारिका नगरी में जो भी दीक्षा लेना चाहते, उनका दीक्षा महोत्सव वो खुद करते थे। दीक्षार्थी के परिवार की आजीवन सार-संभाल की वे व्यवस्था करते थे।
आचार्य अजितशेखर ने कहा कि सम्यकत्व प्राप्ति बिना मानव जीवन अधूरा है। आप किसी व्यक्ति को मिलने उनके घर गये, वो तो नही मिले, पर उनके घर आपको शरबत, नाश्ता, भोजन मिला तो आपका जाना सफल है या निष्फल? इस मानवभव में डिग्री, नौकरी, छोकरी, बंगला-गाड़ी सब मिला पर सम्यकत्व नहीं मिला तो मिला हुआ मानवभव सफल हुआ या निष्फल?
उन्होंने कहा कि जो गीत-संगीत का जानकार है, उसे गंधर्व- किन्नरों का गान सुनने में जो आनंद आता है, उससे ज्यादा आनंद समकिती को प्रभु की वाणी सुनने में आता है। प्रभुवाणी सुनने का अतिशय रस सम्यकत्व का पहला चिन्ह है।