
लव जिहाद भाजपा की ओर से गढ़ा गया एक शब्द है
लव जिहाद भाजपा की ओर से गढ़ा गया एक शब्द है
तालिकोटे
लव जिहाद शब्द भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से ओर से गढ़ा गया शब्द है। बीते दो दिन से राज्य में लव जिहाद के बारे में चर्चा हो रही है। ये विचार के.पी.सी.सी. के पूर्व सचिव हाशिम पीर वालीकार ने व्यक्त किए। वे विजयपुर में स्थानीय पर्यटन मंदिर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस शब्द का जिक्र कुरआन या भारत के संविधान में नहीं किया गया है। भा.ज.पा. के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार बीते दो सालों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाय जनता के मन को कहीं और भटकाने के लिए इस प्रकार के बयान दे रही है। मुस्लिम युवक ही हिन्दू युवतियों से नहीं बल्कि हिन्दू युवक भी मुस्लिम युवतियों से विवाह कर रहे हैं। इस प्रकार के एक या दो नहीं बल्कि कई उदाहरण आज हमें देखने को मिल रहे हैं। बिना सोच विचार के भारतीय जनता पार्टी के नेता समाज में अपने गलत बयानों से अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
दशहरा उत्सव शुरूवात टीपू सुल्तान ने की
उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले टीपू सुल्तान की जयंती पर बीते दो सालों से रोक लगा दी गई है। वास्तव में देशद्रोही वो हैं जो टीपू सुल्तान का विरोध करते हैं। मैसूर के चामुंडी मंदिर का कायापलट करने वाले तथा मैसूर में दशहरा उत्सव के प्रारंभकर्ता टीपू सुल्तान ही थे। टीपू ने दशहरा उत्सव की शुरूवात की।
टीपू सुल्तान का योगदान अहम
श्रीरंगपट्टनम में श्रीरंगनाथ मंदिर, गंगाधरेश्वरा, नंजनगुड में नंजुदेशेश्वर, मेलुकोट्टे में जुलुवनारायणस्वामी, श्रृंगेरी के शारदाम्म्बा, कोडुंगा में श्रीकंठेश्वर मंदिर, बेंगलुरू में श्री श्रीनिवास मंदिर को विकसित करने में टीपू सुल्तान का योगदान अहम रहा। केंद्र व राज्य सरकार को समाज में बंघुत्व की रक्षा करने की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि विजयपुर जिले में इस्लाम धर्म या पिछड़ा वर्ग का एक भी विधायक नहीं है इसकी जानकारी कांग्रेस के आलाकमान को अवश्य दी जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता शमशुद्दीन नालबंद उपस्थित थे।
Published on:
14 Nov 2020 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
