18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या

शहर के नेकारनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की है। मृतक की पहचान नागराज चलवादी के तौर पर की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या

हुब्बल्ली. शहर के नेकारनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की है। मृतक की पहचान नागराज चलवादी के तौर पर की गई है।

शहर के नेकारनगर स्थित संतोष नगर में ऑटो रिक्शा में आए चार-पांच लोगों के गिरोह ने नागराज चलवदी की आंखों में लालमिर्च पाउडर फेंक कर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे नागराज की मौके पर ही मौत हो गई।

नागराज के साथ मौजूद एक अन्य युवक पर भी हमला किया तो वह वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कसबापेट थाने की पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की।
कसबापेट थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।

पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
होसपेट (विजयनगर). जिले के हगरीबोम्मनहल्ली तालुक के वरदापुर में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धोखा देने के शक में उसके पेट में लोहे का सरिया चूबाकर चाकू से गला काट कर हत्या की।

मृतक महिला की पहचान बंगी लक्ष्मी (31) के तौर पर की गई है। मरियम्मनहल्ली पुलिस ने आरोपी पति बंगी मल्लप्पा को गिरफ्तार किया है। मृतक दंपती के तीन बच्चे हैं। मरियम्मनहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

हुबली

कर्नाटक

ट्रेंडिंग