19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाडगौड़ा हुनगुन्द बने तालुक पंचायत अध्यक्ष

नाडगौड़ा हुनगुन्द बने तालुक पंचायत अध्यक्ष इलकल (बागलकोट)

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Feb 19, 2020

नाडगौड़ा हुनगुन्द बने तालुक पंचायत अध्यक्ष

नाडगौड़ा हुनगुन्द बने तालुक पंचायत अध्यक्ष

इलकल (बागलकोट)
हुनगुन्द तालुक पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के अन्नदानेश्वर गुरनगौड़ा नाडगौड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महांतेश कडीवाल के कुछ दिन पहले पद से इस्तीफा देने के कारण रिक्त इस पद के लिए मंगलवार को चुनाव करवाया गया। अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ अन्नदानेश्वर ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था।
निर्वाचन अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी एम. गंगप्पा ने अध्यक्ष के रूप में अन्नदानेश्वर नाडगौड़ा के नाम की औपचारिक घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही तालुक पंचायत प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नाडगौड़ा के समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाया और पटाखे फोड़े।
पूर्व विधायक विजयानन्द काश्प्पानवर ने नाडगौड़ा को माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर हुनगुन्द तालुक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाधर दोड्डमनी, शंकरप्पा नैगली, संगण्णा ओलेकार व मुत्तण्णा कलगोड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।