8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हाथी के बच्चे को दिया पुनीत राजकुमार का नाम

हाथी के बच्चे को दिया पुनीत राजकुमार का नाम

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 11, 2021

हाथी के बच्चे को दिया पुनीत राजकुमार का नाम

हाथी के बच्चे को दिया पुनीत राजकुमार का नाम

हाथी के बच्चे को दिया पुनीत राजकुमार का नाम
शिवमोग्गा
शिवमोग्गा तालुक के सक्रेबैलु के अभिमन्यु नामक हाथी के बच्चे को हाल ही स्वर्गस्थ हुए फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार का नाम दिया है। वे कुछ माह पहले सरकारी विज्ञापन की शूटिंग के लिए आए थे। वे इस समय अभिमन्यु नामक हाथी के बच्चे के साथ घुल-मिल गए थे। यही वजह है कि वन विभाग अधिकारियों ने हाथी के बच्चे का नाम पुनीत राजकुमार रखा है। इस प्रकार वन विभाग के अधिकारियों ने पुनीत राजकुमार को श्रध्दांजलि दी।

....................................................................

साधु-साध्वियों के दर्शन करने रवाना हुए जैन युवा संघ के सदस्य
इलकल (बागलकोट)
नगर के जैन युवा संघ के सदस्यों का कारवां जैन साधु व साध्वियों के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। सबसे पहले जोधपुर में विराजित जयगच्छाधिपति आचार्य पाश्र्वचन्द्र महाराज, डॉ पदमचंद महाराज आदि ठाणा के दर्शन कर जीनवाणी का श्रवण करेंगे। वहां से पीपाड़सिटी में विराजित रत्नवंश के आचार्य हीराचन्द महाराज और भविष्य के लिए घोषित आचार्य महेन्द्रमुनि महाराज आदि ठाणा के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर प्रवचन श्रवण करेंगे। यहां से पास के रणसीगांव में जयगच्छ के उपाध्याय तपस्वी गुणवन्तमुनि, सेवाभावी नेकमुनि महाराज एवं साध्वीयों के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर प्रवचन श्रवण करेंगे। इसी के साथ अजमेर, पुष्कर, आशापुरा माता, नाकोड़ा आदि तीर्थों की यात्रा कर दर्शन करेंगे। संदीप मेहता, स्वप्निल बोरा, अनिल भण्डारी, अंकित बोरा, ऋषभ कटारिया, नवीन मेहता, पराग बोरा, कनकराज, गौतम भंडारी, संकेत बोरा आदि युवाओं का कारवां बुधवार को यहां से मुंबई के लिए रवाना हुआ। ये युवा गुरुवार दोपहर एक बजे मुंबई बांद्रा से जोधपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए।