25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहन की जरूरत

बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहन की जरूरत

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Dec 08, 2023

बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहन की जरूरत

बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहन की जरूरत

इलकल (बागलकोट).
जिले के आदर्श शिक्षक एवं विज्ञान पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक बालकृष्ण गजेन्द्रगढ ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए उचित प्रोत्साहन की जरूरत है।
यह विचार उन्होंने यहां की अमरेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित ज्ञानदीप इंग्लिश माध्यम प्री-प्राइमरी स्कूल में आयोजित कला और विज्ञान सामग्री प्रदर्शनी कार्यक्रम में कहा।
उन्होंने कहा कि एल केजी के बच्चों की ऐसी प्रतिभा को पहचाना जाना चाहिए। बच्चों में नया सीखने की उमंग होती है, उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए।
शिक्षक गजेन्द्रगढ ने कहा कि पहले यह गंदी बस्ती वाला हिस्सा था। इस हिस्से को साफसुथरा घनी आबादी वाली हिस्से में बदलने में यहां के शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका अहम है।
बी. बाबू ने कहा कि कला और विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए ऐसे प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। इससे बच्चों में नया सीखने की उमंग जगती है।
क्षेत्र शिक्षा विभाग अधिकारी सीआरपी आशाराणी ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नए अविष्कार होते रहते हैं। शिक्षकों को इसकी जानकारी बच्चों को देनी चाहिए। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य किया जाना चाहिए।
निर्णायक के तौर पर प्रवीण सज्जन और सविता सज्जन मौजूद थे। अमरेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेश वस्त्रद ने अध्यक्षता की थी। कार्यक्रम में नागरत्न वस्त्रद, स्फूर्ति मुळगुंद, सविता वंदकुदरी, विद्याश्री सहित लोग मौजूद थे।
........................................................