12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निलोफर बनी कोल्हापुर की महापौर

निलोफर बनी कोल्हापुर की महापौर-कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना के सदस्यों ने किया मतदान-भाजपा गठबंधन उम्मीदवार ने किया चुनाव का बहिष्कारकोल्हापुर

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Feb 14, 2020

निलोफर बनी कोल्हापुर की महापौर

निलोफर बनी कोल्हापुर की महापौर

कोल्हापुर
कोल्हापुर के महापौर पद पर अपेक्षा के अनुसार निलोफर आश्किन आजरेकर का चयन हुआ। विपक्षी भाजपा-ताराराणी आघाड़ी के कमलाकर भोपले ने इस दौरान मौजूद रहकर विरोधी आघाड़ी की अर्चना उमेश पागर के पक्ष में मतदान किया। मुस्लिम प्रत्याशी की दूसरी बार इस पद पर ताजपोशी हुई है। निलोफर कोल्हापुर की 50वीं महापौर बन गई।
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस की सूरमंजिरी लाटकर ने 30 जनवरी को महापौर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह चुनाव हुआ। महापालिका में सत्ता के समीकरणों के मुताबिक महापौर का पद कांग्रेस की झोली में गया। इस वजह से कांग्रेस ने निलोफर आजरेकर को अखाड़े में उतारा। इस बीच जिलाधिकारी दौलत देसाई की अध्यक्षता में हुए महापौर पद के चुनाव के दौरान भाजपा-ताराराणी आघाड़ी की उम्मीदवार अर्चना उमेश पागर ने आघाड़ी के 33 में से 32 सदस्यों के साथ चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया। चुनाव के दौरान एकमात्र कमलाकर भोपले ही वहां मौजूद रहे। पागर की ओर से नामांकन समय पर वापस नहीं लेने के कारण चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना पड़ा। पागर के पक्ष में सिर्फ कमलाकर भोपले का ही एकमात्र वोट पड़ा। दूसरी ओर कांग्रेस, राष्ट्रवादी और शिवसेना तीनों पार्टियों के 48 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी दौलत देसाई ने निलोफर आजरेकर को विजयी घोषणा किया।