20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर-पश्चिम परिवहन ने की 500 बसों की विशेष व्यवस्था

दशहरा उत्सव के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों और राज्य के बाहर से आने वाले तथा त्योहार के बाद लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम की ओर से 500 से अधिक विशेष बसों की व्यवस्था की गई है।

2 min read
Google source verification
उत्तर-पश्चिम परिवहन ने की 500 बसों की विशेष व्यवस्था

उत्तर-पश्चिम परिवहन ने की 500 बसों की विशेष व्यवस्था

दशहरा उत्सव: 21 अक्टूबर से चलेंगी बसें
हुब्बल्ली. दशहरा उत्सव के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों और राज्य के बाहर से आने वाले तथा त्योहार के बाद लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम की ओर से 500 से अधिक विशेष बसों की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में परिवहन निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 21 अक्टूबर को सप्ताहांत शनिवार, 22 और 23 अक्टूबर को महानवमी, आयुधपूजा और 24 अक्टूबर को विजयदशमी है। त्यौहार मनाने के लिए शुक्रवार 20 अक्टूबर और शनिवार 21 अक्टूबर को बेंगलूरु, मेंगलूरु, गोवा और महाराष्ट्र के पुणे सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों, पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के अपने गृहनगर आने की उम्मीद है।

20, 21 और 22 अक्टूबर को बेंगलूरु, मेंगलूरु, पुणे, गोवा और अन्य स्थानों से हुब्बल्ली, धारवाड़, गदग, बेलगावी, चिक्कोडी, उत्तर कन्नड़, हावेरी, बागलकोट और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, स्थानीय बस स्टैंडों से जिले के भीतर और पड़ोसी जिलों के लिए यात्रियों की भीड़ के अनुसार अतिरिक्त बसें चलाई जाती हैं। इसके लिए 50 लग्जरी बसें जैसे मल्टी-एक्सल वोल्वो, स्लीपर, राजहंस और 200 वेगदूत परिवहन बसें सहित 250 से अधिक अतिरिक्त बसें संचालित करने की योजना है।

त्योहार के बाद गृहनगर पीछे रहने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 24 और 25 अगस्त को निगम के अधिकार क्षेत्र के तहत प्रमुख बस स्टैंडों से राज्य के बेंगलूरु, मेंगलूरु, गोवा, महाराष्ट्र के पुणे सहित विभिन्न स्थानों और पड़ोसी राज्यों के लिए यात्रियों की भीड़ के अनुसार 250 से अधिक विशेष बसें संचालित की जाएंगी। .

अग्रिम बुकिंग पर छूट

संस्था की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अधिकृत फ्रेंचाइजी और प्रमुख बस स्टैंडों पर टिकट काउंटरों पर अग्रिम टिकट बुकिंग का मौका उपलब्ध किया गया है।

एक ही टिकट में चार या अधिक सीटें बुक होने पर किराए में 5 फीसदी की छूट मिलेगी। अगर जाने और आने की यात्रा के लिए एक ही टिकट प्राप्त करने पर वापसी यात्रा के किराए पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।