25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूधसागर जल प्रपात पर पर्यटकों की संख्या कम

दूधसागर जल प्रपात पर पर्यटकों की संख्या कम

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Oct 30, 2020

दूधसागर जल प्रपात पर पर्यटकों की संख्या कम

दूधसागर जल प्रपात पर पर्यटकों की संख्या कम

दूधसागर जल प्रपात पर पर्यटकों की संख्या कम
पणजी
बीते कुछ दिनों से गोवा का विख्यात दूधसागर जल प्रपात पर्यटन उद्योग शुरू होने के बावजूद पर्यटकों की संख्या अपेक्षित संख्या से कम ही है। हर साल दूध सागर जलप्रपात को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होता रहा है। सप्ताह के अंतिम दो दिन तो पर्यटकों की संख्या इतनी अधिक होती है कि पूछो मत। इस साल कोरोना के डर की वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाजों की आवाजाही अभी तक शुरू नहीं हुई है। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि विदेशी पर्यटक न सही देसी पर्यटकों का आगमन बड़ी संख्या में होगा। छुट्टियों के दिन भी दूधसागर जल प्रपात को देखने के लिए मात्र 110 पर्यटकों का ही आगमन हुआ है। इस बारे में दूधसागर ट्रैवल संगठन के अध्यक्ष दिलीप मयेकर ने कहा कि पर्यटन उद्योग शुरू होने की खबर से शायद पर्यटक अभी भी अनजान हैं। उन्होंने चरण दर चरण पर्यटकों की सख्या में बढ़ोत्तरी होने का विश्वास व्यक्त किया। दूधसागर जलप्रपात तक पहुंचने के लिए कुले से 431 पंजीकृत जीपों में पांच पर्यटकों को अनुमति दी जा रही है। प्रत्येक पर्यटक से 700 रुपए का शुल्क स्वीकार किया जाता है। जलप्रपात के पास भीड़ न हो अत: प्रतिदिन 180 जीप तथा शनिवार व रविवार को 225 जीप को ही अनुमति दी जा रही है।