16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीव गांधी को किस योग्यता पर भारत रत्न दिया

राजीव गांधी को किस योग्यता पर भारत रत्न दिया-केंद्रीय मंत्री जोशी ने किया सवालहुब्बल्ली

less than 1 minute read
Google source verification
राजीव गांधी को किस योग्यता पर भारत रत्न दिया

राजीव गांधी को किस योग्यता पर भारत रत्न दिया

हुब्बल्ली
केंद्रीय संसदीय मामलात, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने राजीव गांधी को भारत रत्न देने के बाद डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को भारत रत्न दिया। राजीव गांधी को किस योग्यता के आधार पर कांग्रेस ने देश के सर्वोच्च पुरस्कार को दिया।
शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि राजीव गांधी के नाना जवाहरवाल नेहरु तथा मां इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री होने के कारण ही उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिला। देश के लिए कोई योगदान नहीं देने के बावजूद उन्हें भारत रत्न देने वाली कांग्रेस अब देश भक्त वीर सावरकर का नाम लेने पर अपमानजनक बयानबाजी कर रही है, जो सही नहीं है।

इतिहास के बारे में सही तौर पर समझें

जोशी ने कहा कि जिनके पास कोई योग्यता नहीं है उन्हें भी भारत रत्न देने वाली कांग्रेस की सरकार अब होती तो दाऊद मेमन को भी भारत रत्न दे देती थी। सिध्दरामय्या पूर्व में विपक्ष में थे तब इस बारे में पूछने का साहस क्यों नहीं किया। सिध्दारमय्या को पहले इतिहास के बारे में सही तौर पर समझना चाहिए।

मौका आने पर हम उचित फैसला लेंगे

मंत्री जोशी ने कहा कि सावरकर के नाम का जिक्र महाराष्ट्र सरकार ने किया है। इस मुद्दे को राज्य में लाकर इस प्रकार बयानबाजी करना सही नहीं है। शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न देने के बारे में मौका आने पर हम उचित फैसला लेंगे।

बेंगलूरु में किसानों के धरने का जानकारी नहीं

जोशी ने कहा कि महादयी के संबंध में अधिसूचना जारी करने को लेकर राज्य तथा केंद्र सरकार प्रयास कर रही हैं। बेंगलूरु में महादयी अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर किसानों की ओर से दिए जा रहे धरने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।