18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा में 30 साल से रह रहे लोगों को मिलेगा ये अधिकार!

गोवा में 30 साल से रह रहे लोगों को मिलेगा ये अधिकार!

2 min read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Aug 06, 2021

गोवा में 30 साल से रह रहे लोगों को मिलेगा ये अधिकार!

गोवा में 30 साल से रह रहे लोगों को मिलेगा ये अधिकार!

गोवा में 30 साल से रह रहे लोगों को मिलेगा ये अधिकार!
-विधेयक से भूमिपुत्र शब्द हटाएगी सरकार
पणजी.
गोवा सरकार का गोवा भूमिपुत्र अधिकारिणी बिल, 202१ अपने नाम के कारण विवादों में है। ऐसे में राज्य के कुछ समुदायों की तरफ से जारी विरोध को बढ़ता देख सरकार ने बिल से भूमिपुत्र शब्द हटाने का फैसला किया है। इस विधेयक में कहा गया था कि गोवा में 30 साल से ज्यादा समय से रह रहे लोगों को भूमिपुत्र का दर्जा मिलेगा। इसके बाद वे 1 अप्रैल 2019 से पहले निर्मित अपने घरों पर मालिकाना हक का दावा कर सकेंगे। हालांकि, ये घर 250 स्क्वायर मीटर से ज्यादा क्षेत्र में नहीं बने होने चाहिए। इस बिल को लेकर प्रतिपक्ष ने भी सरकार का विरोध किया है।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि भूमिपुत्र शब्द से कई लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं और सरकार इस शब्द को बिल से हटाने के लिए तैयार है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम बिल से भूमिपुत्र शब्द हटा देंगे। इसका नाम गोवा भूमि अधिकारिणी बिल रखना संभव है। सीएम की तरफ से की गई इस घोषणा के कुछ घंटों पहले ही भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था।
इसमें मोर्चा ने बिल में भूमिपुत्र शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई थी। मोर्चा का कहना था कि इससे राज्य के लगभग सभी आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और ऐसे किसी विधेयक को पारित करने के खिलाफ पूरा समुदाय विरोध में आ गया है, जो सही सुधार नहीं होने पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है। इससे पहले गोवा राज्य अनुसूचित जाति और अनूसुचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रमेश तावडकर ने सीएम सावंत के साथ बैठक की थी।
इस मुलाकात के बाद तावडकर ने कहा था कि भूमिपुत्र शब्द का इस्तेमाल अब तक गौड़, कुन्बी, वेलिप समुदायों के लिए किया जाता थाज। ऐसे में इसे लेकर कुछ निराशा थी क्योंकि इससे हमारे वास्तविकता और पहचान को ठेस पहुंचती। सावंत ने आश्वासन दिया है कि वे बिल के नाम में से इसे हटा लेंगे। इसके अलावा विपक्ष ने सरकार पर बगैर किसी चर्चा के बिल पास करने के आरोप लगाए हैं। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चौडनकर ने कहा कि बिल का विरोध करने के लिए पार्टी भूमिपुत्र यात्रा् निकालेगी। आम आदमी पार्टी ने भी बिल का विरोध किया है और कहा है कि यह विधेयक मिट्टी के असल सपूतों का अपमान है जबकि, सीएम सावंत का कहना है कि सभा से वॉकआउट का फैसला करने वाला प्रतिपक्ष 30 जुलाई को विधेयक पर चर्चा के लिए कुछ देर और रुक सकता था। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार अपनी वेबसाइट पर लोगों से सुझावों ले रही थी और इन सुझावों पर विचार करने के बाद विधेयक को सभा में अगले दो महीनों में दोबारा रखा जा सकता है। उन्होंने यह साफ किया है कि यह विधेयक प्रवासी नहीं गोवावासियों के हित में था। उन्होंने जानकारी दी कि जिन लोगों के नाम बिजली और पानी का कनेक्शन है, वे बिल के प्रावधानों का लाभ ले सकेंगे।