दो हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से परेशान हुब्बल्ली-धारवाड़ के लोगों को अब एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में जगह-जगह हुए गड्ढे अब नजर आने लगे हैं। बारिश रुकने के बाद हर सड़क पर मूंह खोले गड्ढे नजर आ रहे हैं।
बारिश के बाद शहरवासियों के लिए नई चुनौती
हुब्बल्ली. दो हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से परेशान हुब्बल्ली-धारवाड़ के लोगों को अब एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में जगह-जगह हुए गड्ढे अब नजर आने लगे हैं। बारिश रुकने के बाद हर सड़क पर मूंह खोले गड्ढे नजर आ रहे हैं। हां। ये है हुब्बल्ली महानगर की मौजूदा हालत। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर अंदरुनी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। वाहन चालकों को गिरते पड़ते सर्कस करते हुए वाहन चलाना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में एक तरह की परेशानी और पीड़ा का सामना कर चुकी जनता अब गड्ढों से परेशान है।
फूटा लोगों का गुस्सा
न्यू कॉटन मार्केट से किम्स के पीछे के रोड, कारवार रोड गणेशनगर, पुरानी हुब्बल्ली आनंदनगर की सड़कें आवाजाही के लिए योग्य नहीं हैं। अशोकनगर, विश्वेश्वरनगर, अध्यापकनगर, विजयनगर में जहां सीमेंट रोड का काम चल रहा है, वहां सड़क की हालत अलग है, राहत की बात यह है कि बेहतर सड़क के निर्माण के लिए काम चल रहा है, परन्तु काम की धीमी गति से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
अस्थायी समाधान तो निकालें
उदयनगर निवासी सुधाकर शीलभद्र ने बताया कि नगर निगम को तत्काल गड्ढे भरने का काम करना चाहिए। हर जगह यात्रा करें और पहले जांच लें कि गड्ढे कहां हैं। फिर बजरी, डामर या कंक्रीट से भरना चाहिए। इससे कम से कम कोई अस्थायी समाधान तो निकाला जाएगा।
वहीं मेडिकल प्रतिनिधि प्रसाद हुनगुंद ने बताया कि, कई जगहों पर कंक्रीट सड़क के बगल में बिछाए गए पेवर्स अस्त-व्यस्त होने से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सड़क के किनारे पेवर्स हैं परन्तु ये कुछ स्थानों पर लम्बे हैं और कुछ स्थानों पर संकीर्ण हैं। ऐसी जगहों पर दोपहिया फिसल रही हैं। शिक्षक फारुक ने बताया किबरसात के मौसम में शहर में कई स्थानों पर जल निकासी लाइनें अवरुद्ध होने से अव्यवस्था पैदा हुई है।
धूल भरा माहौल, स्वास्थ्य पर भी असर
धूल भरे हुब्बल्ली के नाम से मशहूर शहर में कंक्रीट सड़क का निर्माण शुरू होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है परन्तु अधिकांश स्थानों पर, कंक्रीट सड़क पूरी नहीं हुई है। पूरी तरह से बनी सड़कों पर बारिश थमने के बाद सड़क पर फैला कीचड़ धूप निकलने से सूख कर धूल उड़ रही है। इसके चलते जैसे ही वाहन गुजरते हैं तो हर जगह धूल छा रही है। फिर से हुब्बल्ली धूल से भरी हो रही है। इससे महानगर के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। गड्ढों में गिरकर दोपहिया व कारों चलाने से चालकों और सवारियों को गंभीर यातना का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दोपहिया सवारों के हाथ-पैर टूटने का खतरा बना हुआ है।
अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा
पिछली सरकार ने बहुत ज्यादा ऑर्डर दिए थे, इसलिए कई सड़कें बिना फंड के ठेकेदारों ने आधी-अधूरी छोड़ दी हैं। केन्द्र एवं राज्य निधि के कार्य चल रहे हैं। कुछ स्थानों पर यूजीडी को सही नहीं है मानकर छोड़ दिया गया है। इन सभी समस्याओं के बावजूद सड़कों को मोटरेबल बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि जनता को कोई परेशानी न हो। इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा।
-प्रसाद अब्बय्या, विधायक, हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र
आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
नगर निगम अधिकारियों के साथ दो बैठकें की गई हैं। मैंने गड्ढों को भरने के लिए युध्द स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन एक वार्ड में जाकर समस्या सुनकर उसके समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर सुचारू यातायात के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-महेश टेंगिनकाई,विधायक, हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल