
प्रतिमा कॉटिन्हो ने पार्टी सदस्यता से दिया इस्तीफा
पणजी
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गोवा में नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की है। अमित पालेकर को पार्टी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अन्य 27 सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। इस बीच एक पदाधिकारी ने नियुक्ति से एक दिन पहले ही पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
आप ने मंगलवार को अपने 27 सदस्यों की सूची की घोषणा की। प्रतिमा कॉटिन्हो, संदेश टेलीकर देसाई, सिद्धेश भगत, सुनील सिग्नापुरकर और रॉक मैस्करेनहास को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
लेकिन प्रतिमा कॉटिन्हो ने राज्य उपाध्यक्ष और पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नियुक्ति के दूसरे ही दिन उनका इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना गया। कॉटिन्हो राज्य में विभिन्न मुद्दों पर अपने आक्रामक रुख के लिए जाने जाते थे।
सुरेल टिलवे को क्षेत्रीय महासचिव और फ्रांसिस कोएल्हो को क्षेत्रीय महासचिव (प्रचार एवं संचार) नियुक्त किया गया है। सिद्धेश भगत मुख्य प्रवक्ता हैं।
पदाधिकारी अनिल गाँवकर (एससी अध्यक्ष), उपेन्द्र गाँवकर (ओबीसी अध्यक्ष), हंजल फर्नांडीस (अल्पसंख्यक अध्यक्ष), रोहन नाइक (युवा अध्यक्ष), सुषमा गावड़े (महिला उत्तर अध्यक्ष) और पेट्रीसिया फर्नांडीस (महिला दक्षिण अध्यक्ष) को नियुक्त किया गया है।
...................................................................
Published on:
27 Sept 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
