18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिमा कॉटिन्हो ने पार्टी सदस्यता से दिया इस्तीफा

प्रतिमा कॉटिन्हो ने पार्टी सदस्यता से दिया इस्तीफा

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Sep 27, 2023

प्रतिमा कॉटिन्हो ने पार्टी सदस्यता से दिया इस्तीफा

प्रतिमा कॉटिन्हो ने पार्टी सदस्यता से दिया इस्तीफा

पणजी
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गोवा में नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की है। अमित पालेकर को पार्टी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अन्य 27 सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। इस बीच एक पदाधिकारी ने नियुक्ति से एक दिन पहले ही पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
आप ने मंगलवार को अपने 27 सदस्यों की सूची की घोषणा की। प्रतिमा कॉटिन्हो, संदेश टेलीकर देसाई, सिद्धेश भगत, सुनील सिग्नापुरकर और रॉक मैस्करेनहास को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
लेकिन प्रतिमा कॉटिन्हो ने राज्य उपाध्यक्ष और पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नियुक्ति के दूसरे ही दिन उनका इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना गया। कॉटिन्हो राज्य में विभिन्न मुद्दों पर अपने आक्रामक रुख के लिए जाने जाते थे।
सुरेल टिलवे को क्षेत्रीय महासचिव और फ्रांसिस कोएल्हो को क्षेत्रीय महासचिव (प्रचार एवं संचार) नियुक्त किया गया है। सिद्धेश भगत मुख्य प्रवक्ता हैं।
पदाधिकारी अनिल गाँवकर (एससी अध्यक्ष), उपेन्द्र गाँवकर (ओबीसी अध्यक्ष), हंजल फर्नांडीस (अल्पसंख्यक अध्यक्ष), रोहन नाइक (युवा अध्यक्ष), सुषमा गावड़े (महिला उत्तर अध्यक्ष) और पेट्रीसिया फर्नांडीस (महिला दक्षिण अध्यक्ष) को नियुक्त किया गया है।
...................................................................