
Pravasi samaj, Hubballi
केशवापुर में कई जगहों पर विधायक के स्वागत के कार्यक्रम आयोजित किए गए। रियल एस्टेट से जुड़े संतोष भंसाली, महावीर इन्टरनेशनल के राज्य सचिव मगराज भलगट एवं भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) के क्षेत्रीय अध्यक्ष विक्रम मांडौत जैन के निवास पर भी विधायक महेश टेंगिन्काई का शॉल एवं माला से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज के लोग मौजूद थे।
Published on:
28 May 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
