
सात नए इंदिरा कैंटीन शुरू करने की तैयारी
जमीन चिन्हित की
हुब्बल्ली. धारवाड़ जिले में सात नए स्थानों पर इंदिरा कैंटीन शुरू करने की तैयारी चल रही है। भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
हुब्बल्ली शहर में दो, कलघटगी, अलनावर, कुंदगोल, नवलगुंद और अन्निगेरी शहरों में एक-एक कैंटीन बनाने का निर्णय लिया गया है।
पहले चरण (पिछली बार) में कुल नौ कैंटीन खोले गए हैं जिनमें हुब्बल्ली में पांच और धारवाड़ में चार कैंटीन शामिल हैं। हुब्बल्ली और धारवाड़ के अलावा अन्य तालुक केंद्रों में इसकी शुरुआत नहीं हुई थी।
इंदिरा कैंटीन के निर्माण के लिए स्थानीय निकायों ने जगह की पहचान कर केंद्रीय कार्यालय को विवरण सौंपा है। बेंगलूरु की टीम को जगह की समीक्षा कर इसे अंतिम रूप देना है।
राज्य सरकार ने प्रदेश में 185 नई इंदिरा कैंटीनों के निर्माण के लिए 2 जनवरी को मंजूरी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यह प्रक्रिया पहले चरण (अनुमोदित डिजाइन, मॉडल...) की तरह ही चलेगी। निविदा प्रक्रिया सरकारी स्तर पर चलेगी। निर्माण की जिम्मेदारी लेने वाली संस्था को भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर स्थानीय संस्था को हस्तांतरित करना चाहिए।
कर्नाटक कॉलेज धारवाड़ के छात्रों का कहना है कि इंदिरा कैंटीन में 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में दोपहर का भोजन मिलता है। इस कैंटीन में दूसरे शहरों से आने वाले लोग और छात्र खाना खाते हैं। कम कीमत पर भोजन मिलने से सुविधा हुई है।
जगह की समीक्षा बाकी है
साइट क्षेत्र मृदा परीक्षण रिपोर्ट अवसंरचना विवरण केंद्रीय कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है। बेंगलूरु से इंजीनियरों की टीम मौके का दौरा कर पेयजल व्यवस्था, जल निकासी व्यवस्था और बिजली कनेक्शन जैसे बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करेगी। अगर टीम जगह पर सहमत हो जाती है, तो काम शुरू करने की मंजूरी मिल जाएगी।
-बीएस रमेश, जिला नोडल अधिकारी, इंदिरा कैंटीन रखरखाव एवं परियोजना निदेशक, जिला शहरी विकास सेल
Published on:
18 Feb 2024 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
