
प्रधान मंत्री 27 को करेंगे हवाई अड्डे का उद्घाटन
शिवमोग्गा. भाजपा केंद्रीय सांसदीय दल के सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन समारोह 27 फरवरी को तय किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए येडियूरप्पा ने कहा कि हवाई अड्डे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और उसी दिन हवाईअड्डे का नाम महान कवि, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुवेम्पु के नाम पर रखा जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे के उद्घाटन में शामिल होंगे। इसलिए हमारी इच्छा है कि हवाईअड्डे के उद्घाटन के दौरान मोदी खुद कुवेम्पु के नाम की घोषणा करें।
उन्होंने कहा कि 20वीं सदी के महान कवि, ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले कन्नडिगा कुवेम्पु का नाम रखने का फैसला किया है। आगामी बजट सत्र में मैं ही इस मामले को उठाऊंगा और केंद्र सरकार को इसकी सिफारिश करने की व्यवस्था करूंगा।
कुवेम्पु ने दुनिया को एक सार्वभौमिक संदेश दिया है और प्रधानमंत्री मोदी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। इसलिए हमारी मांग है कि एयरपोर्ट के लिए खुद मोदी नामकरण करें और हमें विश्वास है कि प्रदेश की पूरी जनता इस फैसले का स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि 424 करोड़ रुपए की लागत में पूरे देश में सबसे तेजी से निर्मित हवाई अड्डे के तौर पर ख्याति अर्जित की है।
Published on:
13 Feb 2023 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
