29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी की चित्रदुर्ग में रैली आज, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो कल

दो दिन चित्रदुर्ग में बड़े नेताओं की रैलियां व रोड शो आयोजित किए जाएंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में 24 अप्रेल को चित्रदुर्ग में रोड शो करेंगे वहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी 23 अप्रेल को कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रैली करेंगी। चित्रदुर्ग लोकसभा सीट पर 26 अप्रेल को मतदान है।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi adityanath

yogi adityanath

कांग्रेस की शीर्ष नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 23 अप्रेल को चित्रदुर्ग में कांग्रेस उम्मीदवार बी एन चंद्रप्पा के लिए प्रचार करेंगी। इस दिन सुबह 11 बजे चित्रदुर्ग के ओल्ड सेकेंडरी स्कूल के परिसर में रैली होगी। इसमें मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या समेत समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हिस्सा लेंगे। प्रियंका के संसदीय क्षेत्र के दौरे से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होने के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश के लोग भाजपा सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं और उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया है। भाजपा समाज को धर्म के आधार पर बांटकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में माहिर है। इस बार लोग भाजपा की चालों में नहीं फंसेंगे और कांग्रेस को वोट देंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अप्रेल को भाजपा उम्मीदवार गोविंद करजोल के लिए रोड शो करेंगे। वे इस दिन सुबह 11 बजे निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचेंगे और 90 मिनट तक रोड शो करेंगे। इसमें सैकड़ों भाजपा और जद-एस कार्यकर्ता और भाजपा समर्थक हिस्सा लेंगे। इस बीच, भाजपा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता गोविंद करजोल ने कहा कि भगवा पार्टी एक बार फिर चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि वे पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। यहां भाजपा समर्थक लहर है। मतदाताओं ने मोदी और उनकी कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, लोग चाहते हैं कि भारत एक महाशक्ति बने और देश की सुरक्षा के लिए वे भाजपा को वोट देंगे।