
विधायक शिवनगौड़ा नायक पर बरसे राजशेखर नायक
रायचूर/हुब्बल्ली
रायचूर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजशेखर नायक ने आरोप लगाया कि देवदुर्ग विधायक के. शिवनगौड़ा नायक बल्लारी के खनन मालिकों की तरह घमंड़ कर रहे हैं।
सवाल करने के अधिकार का दमन
रायचूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजशेखर ने कहा कि जालहल्ली से मुष्टूर रोड का कार्य लंबित पड़ा है। इसके विरोध में शांतिपूर्वक पदयात्रा करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के जरिए सवाल करने के अधिकार का दमन किया है।
विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा
उन्होंने कहा कि चार बार विधायक रहे शिवनगौड़ा से क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। ठेकेदारों को बिना तत्या के प्रताडि़त करने के कारण कार्य अधुरा छोड़कर गए हैं। अधिकारियों को खुले तौर पर कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र का विकास ठप पड़ा है। चुनाव पूर्व दिए आश्वासन को ही पूरा नहीं किया है। शीघ्र सड़क कार्य शुरू करने की कार्रवाई नहीं करने पर विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा।
Published on:
02 Nov 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
